Dharmendra ने क्यों Bobby को इस Blockbuster फिल्म में काम करने से किया था मना !
एक टाइम ऐसा आया जब बॉ़बी देओल बॉलीवुड से ग़ायब ही हो गए थे।लेकिन वो कहते हैं ना कोशिश करने वालों की हर नहीं होती।ऐसा ही कुछ बॉबी देओल के साथ भी हुआ एक्टर ने बॉलीवुड में दोबारा अपने पैर जमाए और अब हर कोई एक्टर का लौहा मान रहा है।लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र देओल ने बेटे को एक बड़ी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था।

देओल परिवार सालो से पब्लिक का मनोरंजन कर रहा है। 1960 से लेकर 1980 के दशक में बॉलीवुड के He-man यानि धर्मेंद्र देओल का जलवा हुआ करता था। फिर धर्मैद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने 80’s और 90’s के दौर में अपनी धाक जमाई।उसके बाद 1995 में धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने फ़िल्म बरसात के जरीए बॉलीवुड में कदम रखा।बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरूआत में एक से बढ़कर फ़िल्मों में काम किया है।
कुछ ही फ़िल्में करके वो बॉलीवुड के नए सुपर स्टार बन गए थे। लेकिन कुछ सालो बाद एक्टर की फ़िल्में फ्लॉफ पर फ्लॉफ होती गई और एक्टर का करियर अर्श से फर्श पर पहुँचा गया।एक टाइम ऐसा आया जब बॉ़बी देओल बॉलीवुड से ग़ायब ही हो गए थे।लेकिन वो कहते हैं ना कोशिश करने वालों की हर नहीं होती।ऐसा ही कुछ बॉबी देओल के साथ भी हुआ एक्टर ने बॉलीवुड में दोबारा अपने पैर जमाए और अब हर कोई एक्टर का लौहा मान रहा है।
जब बॉबी को धर्मेंद्र ने फिल्म करने से किया मना ?
लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार बॉबी देओल के पिता धर्मेंद्र देओल ने बेटे को एक बड़ी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था।धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को अपने घर बुलाकर सीधा सीधा क़ह दिया था की मेरा बेटा ये रोल नहीं करेगा।हालाँकि धर्मेंद्र ने बेटे को जिस फ़िल्म में काम करने ने रोका था वो रिलीज़ के बाद काफ़ी बड़ी हिट साबित हुई थी और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में भी इसने जगह बनाई थी।आख़िर क्या है बॉबी देओल और घर्मेंद्र से जुड़ा ये क़िस्सा और क्यों धर्मेंद्र नहीं चाहते थे की बॉबी देओल इस फ़िल्म में काम करें। चलिए बताते हैं आपको।
बात 1998 की है जब बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अब्बास मस्तान सोल्जर नाम की फ़िल्म बना रहे थे। बॉबी देओल बॉलीवुड में नए नए थे,उन्होंने 3 से चार फ़िल्में ही की गई थी।अब्बास मस्तान ने जब बॉबी देओल को फ़िल्म ,सोल्जर के लिए साइन किया था। तब एक्टर इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित थे।लेकिन बॉबी के पिता धर्मैंद्र फ़िल्म के शुरू होने से अब्बास मस्तान से मिलना चाहते थे। दरअसल बॉबी का करियर नया नया शुरू हुआ था। और उनके पिता धर्मेंद्र इस फ़िल्म की कहानी सुनना चाहते थे।
धर्मेंद्र देओल ने फ़िल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान को अपने घर बुलाया था और फ़िल्म सोल्जर की कहानी सुनाने को कहा था।कहा जाता है जैसे ही धर्मैंद्र ने फ़िल्म की थोड़ी सी कहानी सुनी वो खड़े हो गए और डायरेक्टर से बोल दिया की उनका बेटा ये रोल नहीं करेगा।दरअसल धर्मेंद्र को इस बात से दिक़्क़त थी कि फ़िल्म में बॉबी का किरदार अपने पिता की हत्या कर देता है।हांलाकि जब अब्बास मस्तान ने धर्मेंद्र को फ़िल्म की पूरी कहानी बताई तब जाकर एक्टर राज़ी हुए और बेटे बॉबी देओल को फ़िल्म में काम करने के लिए बोल दिया।
अब्बास मस्तान ने सुनाया किस्सा !
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में फ़िल्म सोल्जर के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने ये क़िस्सा बताते हुए कहा की - बॉबी ने पूरे एक्साइटमेंट के साथ फिल्म साइन की थी लेकिन धरम जी ने हमें घर बुलाया और कहा-मेरा बेटा न्यूकमर है इसकी केवल एक फिल्म आई है। आप लोग 'सोल्जर' डायरेक्ट कर रहे हैं पर इसकी कहानी मैं सुनूंगा।फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट और टर्न थे। जब धर्मेंद्र जी ने सुना कि बॉबी का किरदार अपने पिता को गोली मार देता है तो वो सीट से उठ खड़े हुए और कहा-मारने वाला रोल मेरा बेटा नहीं करेगा। जब हमने उन्हें कहा कि आप प्लीज पूरी कहानी सुन लीजिए, कहानी में अभी ट्विस्ट है। बाद में उन्होंने पूरी कहानी सुनी और कहा क्या बेहतरीन फिल्म बनेगी।'
सोल्जर ने कमाए थे इतने करोड़ !
अगर उस टाइम धर्मेंद्र बेटे बॉबी देओल को फ़िल्म करने से मना करना कर देते तो एक्टर की फिल्मोग्राफी से एक बड़ी हिट फ़िल्म हट जाती।बता दें कि 1998 में रिलीज़ हुई फ़िल्म सोल्जर काफ़ी बड़ी हिट साबित हुई थी।इस फ़िल्म में बॉबी देओल के साथ साथ प्रीति जिंटा अहम रोल में नज़र आई थी।फ़िल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, इतना ही नहीं फ़िल्म के गाने सोल्जर सोल्जर और तेरा रंग बल्ले बल्ले भी काफ़ी बड़े हिट साबित हुए थे।
इतना ही नहीं इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 38 करोड़ का कारोबार किया था।1998 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर रही थी।तो ये था धर्मेंद्र और बॉबी देओल से जुड़ा वो क़िस्सा जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे।