Advertisement

Kapil Sharma के शो पर Farah Khan ने क्यों कहा - 'मेरी ज़ुबान काली है'

कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो बीते कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है,30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ ये शो अपने नए नए एपिसोड की वजह से ख़बरों में बना रहता है, शो में अब तक कई हस्तियों ने शिरकत की है, वहीं कपिल के शो के latest एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और जानी मानी फ़िल्म मेकर फ़राह खान ने शिरकत की थी।कपिल के शो में अनिल कपूर और फ़राह खान ने जमकर मस्ती की थी
Kapil Sharma के शो पर Farah Khan ने क्यों कहा - 'मेरी ज़ुबान काली है'

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो बीते कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है।30 मार्च को नेटफ्लिक्स पर शुरू हुआ ये शो अपने नए नए एपिसोड की वजह से ख़बरों में बना रहता है। शो में अब तक कई हस्तियों ने शिरकत की है, वहीं कपिल के शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और जानी मानी फ़िल्म मेकर फ़राह खान ने शिरकत की थी।कपिल के शो में अनिल कपूर और फ़राह खान ने जमकर मस्ती की थी,इस दौरान दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ़ लेकर खुलकल बात की ।साथ ही फ़राह खान ने इस दौरान एक दिलचस्प क़िस्सा भी बताया।फ़राह खान ने इस दौरान खुलासा किया है की उनकी ज़ुबान काली है।

बुरा करने वालों को बद्दुआ देती हैं फराह खान

दरअसल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस दौरान  अनिल कपूर और फराह खान से उनकी पर्सनैलिटी को लेकर सवाल किया था।कपिल कहते हैं कि क्या आप आसानी से माफ कर देते हैं या बदला लेने में विश्वास रखते हैं, इस पर अनिल कपूर कहते हैं- 'मैं अच्छा काम करके बदला लेता हूं.' तो वहीं कपिल के सवाल पर फराह खान कहती हैं - मैं बदला नहीं लेती लेकिन मैं नेगेटिव फीलिंग्स रखती हूं. मैं मन में बोलती हूं तेरी वाट लग जाए. मेरी जुबान काली है. किसी ने मेरे साथ अगर बहुत गलत किया हो तो मैं अपने मन में कहती हूं बेटी तेरी दो-तीन फिल्में तो गईं.अभी जितनी फिल्में फ्लॉप जा रही हैं वो आप समझ जाओ.' वहीं फराह खान की ये बात सुनकर सभी लोग हंसने लग जाते हैं।वहीं फराह की बात पूरी होने पर अनिल कपूर कहते हैं- 'मेरी तो सब हिट हैं.

बता दें कि फ़राह खान और अनिल कपूर ने कपिल शर्मा के शो पर जमकर मस्ती की।वहीं सुनील ग्रोवर,कृष्णा अभिषेक और कीकू श्रर्दा ने भी अनिल और फ़राह के साथ खूब धमाला मचाया।बता दें कि विक्की कोशल वाले एपिसोड के बाद से ही कपिल के शो की व्यूअरशिप कम होती जा रही है, शुरूआत में शो को जितनी तगड़ी व्यूअरशिप मिली थीं,अब उतनी नहीं मिल रही है।ऐसे में ये भी कहा जा रहा है की कपिल का शो जल्द ही बंद होने वाला है । कपिल के शो पर इस बार सालो बाद सुनिल ग्रोवर ने भी वापसी की है, हालाँकि सुनील की वापसी का भी शो को कोई ख़ास असर नहीं पड़ रहा है।मीडिया रिपोट्स की माने तो इस शो के लिए कपिल ने काफ़ी तगड़ी फ़ीस वसूली है, सुनने में आ रहा है की एक्टर सिर्फ़ पाँच एपिसोड के लिए ही 26 करोड़ की मोटी रक़म चार्ज की है।बताया जा रहा है की 13 एपिसोड के बाद कपिल के शो का पहला सीज़न ख़त्म हो जाएगा, जिसके बाद शो का दूसरा सीज़न लाया जाएगा।

बताते चलें की शो के पहले एपिसोड में कपूर फैमिली दिखाई दी थी। शो में रणबीर, नीतू कपूर और रिद्धिमा सहानी दिखाई दिए थे। तीनों ने कपिल की टीम के साथ जमतर मस्ती की थी। वहीं दूसरे एपिसोड में सबके चहीते हिट मैन रोहित शर्मा नजर आए थे। कपिल के साथ शो में रोहित ने भी काफी मस्ती की थी। वहीं उसके बाद चमकीला की स्टार कास्ट नजर आई है।  कपिल ने शो में परिणीति, दिलजीत और इम्तियाज संग जमकर धमाल किया। इसके बाद विक्की कौशल अपने भाई सनी कौशल के साथ दिखाई दिए थे। वहीं आमिर खान भी कपिल के शो की रनौक बढ़ाने पहुंचे थे। इतना ही नहीं सनी देओल और बॉबी देओल भी कपिल के शो पर मस्ती करने पहुंचे थे। इसके अलावा हीरामंडी की स्टारकास्ट भी काफी के शो पर धमाल मचाने पहुंची थी।
Advertisement
Advertisement