‘मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल’ Emergency के रिलीज होते ही Kangana Ranaut ने क्यों दिया ऐसा बयान !
वहीं फ़िल्म के रिलीज़ होते ही कंगना रनौत का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें वो ये कहती नज़र आई हैं की अब वो कभी पॉलिटिकल फ़िल्म नहीं बनाएँगी। कंगना की इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बवाल मचा था। पहले ये फ़िल्म साल 2024 में रिलीज़ होने वाली थी । लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को पास नहीं किया था बाद में कुछ सीन्स में कट लगाने के बाद इसे पास कर दिया गया था ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक्त अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। 17 जनवरी को कंगना की ये फ़िल्म रिलीज़ हो गई है। इमरजेंसी को critics और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पोंस मिल रहा है।इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आईं कंगना रनौत की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है। लोगों ने एक बार फिर से कंगना को नैशनल अवॉर्ड देने की माँग कर दी है।
'मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी'- कंगना
वहीं फ़िल्म के रिलीज़ होते ही कंगना रनौत का एक बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें वो ये कहती नज़र आई हैं की अब वो कभी पॉलिटिकल फ़िल्म नहीं बनाएँगी। कंगना की इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी बवाल मचा था। पहले ये फ़िल्म साल 2024 में रिलीज़ होने वाली थी । लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को पास नहीं किया था बाद में कुछ सीन्स में कट लगाने के बाद इसे पास कर दिया गया था ।
वहीं अब कंगना ने कहा है की वो कभी पॉलिटिकल फ़िल्म नहीं बनाएँगी। एक लीडिंग बेवसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा की -''मैं अब कभी कोई पॉलिटिकल फिल्म नहीं बनाऊंगी. मुझे इसके लिए कोई भी मोटिवेशन नहीं मिला. इस तरह की फिल्में बनाना कितना मुश्किल है. अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों बहुत से लोग इस तरह की पॉलिटिकल फिल्में नहीं बनाते. खासकर रियल लाइफ कैरेक्टर्स पर. अब मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने The Accidental Prime Minister में बहुत अच्छा काम किया है. ये उनकी कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक रही है. मगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं ऐसी फिल्म दोबारा कभी नहीं बनाऊंगी.मैं सेट पर कभी अपना आपा नहीं खोती. अब जब आप खुद ही प्रोड्यूसर हों तो क्या ही गुस्सा करेंगे. बतौर डायरेक्टर आप प्रोड्यूसर से लड़ सकते हैं. मगर जब आप प्रोड्यूसर डायरेक्टर दोनों ही हों तो किससे लड़ेंगे. मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे पैसों की बहुत ज़रूरत थी और मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं. पर मैं कहां जाकर रोती, किसको क्या बोलती?''
कंगना ने आगे कहा की - ’’हम पेनडैमिक के समय शूट कर रहे थे. हमारे साथ इंटरनेशनल क्रू भी था. वो अपने आप में बहुत स्ट्रिक्ट होते हैं. वो अपनी पेमेंट हर हफ्ते चाहते हैं. तो कॉन्ट्रेक्ट के हिसाब से वो मेरी फिल्म कर रहे थे तो मुझे उन्हें हर हफ्ते पैसे देने होते थे. यहां तक की तब भी जब हम शूट नहीं करते थे. उसके बाद फिर असम में बाढ़ आ गई. मेरे पास और भी बहुत सारी दूसरी समस्याएं भी थीं जिनसे निपटना था. फिर मैं इस फिल्म को बनाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी. मुझे बेसहारा फील होता था. मैं खींच जाती थी. मगर मैं किसे दिखाती. कोई नहीं था.''
कंगना को करना पड़ा दिक्कतों का सामना !
बता दें कि कंगना को इस फ़िल्म को बनाने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा है। काफ़ी टाइम तक ये फ़िल्म रिलीज़ के लिए तरसती रही। पहले इमरजेंसी को 7 सितंबर को रिलीज़ किया जाना था । लेकिन सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया था । जिसकी वजह से ये फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पा रही थी । सिख समुदाय ने भी फ़िल्म का जमकर विरोध किया गया था और इसे बैन करने की मांग की गई थी । इतना नहीं पंजाब में कई जगहों पर इस फ़िल्म को थियेटर्स में नहीं लगाया गया है।
इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं कंगना !
बता दें कि इस फ़िल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आईं हैं । फ़िल्म में कंगना हु ब हूँ इंदिरा गांधी की तरह दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म के ज़रिए अपने करियर की बेस्ट performance दी है । कंगना की ये फ़िल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। जो की लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है। इस फ़िल्म में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी के दौरान देश किस दौर से गुज़र रहा था और इंदिरा के इस फ़ैसले से देश पर क्या असर पड़ा,यही सब फ़िल्म में दिखाया गया है। कंगना ने इस फ़िल्म को बनाने में काफ़ी मेहनत की है। फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना ने ना सिर्फ़ काम किया है। बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है।
फिल्म में नजर आए ये स्टार्स !
मीडिया रिपोट्स की माने तो कंगना ने अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी लगा दी। सुनने में आ रहा है की इस फ़िल्म के लिए कंगना ने अपना घर तक गिरवी रख दिया है।100 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म इमरजेंसी को फैंस और critics की तरफ़ से काफ़ी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। फ़िल्म में कंगना के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नजर आई है ।कंगना के अलावा फ़िल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी , मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी अहम रोल में नज़र आएं हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।