Chirag Paswan संग नजदकियों पर Kangana Ranaut ने ऐसा क्यों कहा - वो बेचारा मुझे…
कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही है। जगह जगह अपनी फ़िल्म को लेकर इंटरव्यू दे रही हैं। वहीं हाल ही में कंगना ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। बता दें कि कंगना रनौत और चिराग़ पासवान ने सालो पहले फ़िल्म मिल ना मिले हम नाम की फ़िल्म में काम किया था।
बीजेपी सांसद कंगना रनौत बीते कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुईं हैं। जहां एक वो किसान आंदोलन पर बयान ट्रोल हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ से पहले ही विवादों में फँस गई है। सिख समुदाय के लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का जमकर विरोध कर रहे हैं। कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही है। जगह जगह अपनी फ़िल्म को लेकर इंटरव्यू दे रही हैं। वहीं हाल ही में कंगना ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है। जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।
बता दें कि कंगना रनौत और चिराग़ पासवान ने सालो पहले फ़िल्म मिल ना मिले हम नाम की फ़िल्म में काम किया था। ये फ़िल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्ल़ॉफ हो गई। लेकिन सालो बाद जब कंगना और चिराग का आमना सामना हुआ तो हर कोई देखता रह गया। वहीं अब कंगना ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में चिराग़ पर किए सवाल का बेहद ही हैरान करने वाला जवाब दे दिया। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत से चिराग़ पासवान संग वायरल हुईं फ़ोटोज़ पर सवाल किया गया। कंगना ने पूछा गया है की इन दिनों चिराग़ जी के साथ आपकी इतनी फ़ोटोज़ क्यों वायरल हो रही हैं। कंगना इस बात का जवाब देने से पहले तो हंस पड़ी और फ़िर सबके सामने हाथ जोड़ते हुए बोलीं -पार्लियामेंट को तो छोड़ दो प्लीज़ वो संविधान का मंदिर है उसको तो छोड़ तो आप. चिराग़ को मैं बहुत पहले से जानती हूँ, वो मेरा अच्छा दोस्त है.बेचारे ने हंसा दिया मुझे एक दो बार आप लोग तो पीछे ही पड़ गए अब चिराग़ भी रास्ता बदलकर चला जाता है
बता दें कि मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना पहली बार पार्लियामेंट पहुँच थी तो उनकी अपने को स्टार रहे चिराग पासवान से मुलाक़ात की तस्वीरें वायरल वायरल हुई थी। इतना ही नहीं पार्लियामेंट के बाहर की एक वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसमें कंगना और चिराग़ की bonding साफ़ देखने को मिली थी। पार्लियामेंट के बाहर जैसे ही चिराग़ ने कंगना को देखा तो सबसे पहले आपने पास बुलाया और उन्हें गले लगाया। फिर चिराग़ ने कंगना को जीत की बधाई दी। 13 साल बाद हुए कंगना रनौत और चिराग़ पासवान के रीयूनियन का वीडियो इस कदर वायरल हुआ था की सोशल मीडिया पर भी लोग तरह तरह की बातें करने लगे थे। दरअसल वायरल हुई इस वीडियो में चिराग़ और कंगना की जोड़ी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी। दोनों ही फ़िलहाल सिंगल हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग कंगना और चिराग़ को शादी करने की भी सलाह ले दे रहे हैं। लोग इनकी फ़ोटोज़ देखकर यही क़ह रहे हैं की दोनों साथ में काफ़ी अच्छे लगते हैं। इस तरह की ख़बरें वायरल होने के बाद अब कंगना ने खुलासा किया है की अब चिराग़ रास्ता बदलकर चला जाता है।
बता दें कि चिराग़ पासवान ने बिहार की हाजीपूर सीट से चुनावी लड़ा था और उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है। चिराग को 6 लाख 15 हजार, 718 सीटे मिली थी।उन्होंवे RJD के शिव चंद्रराम को 1 लाख 70 हज़ार, 105 वोटों से मात दी थी।वहीं बात करें कंगना की तो उन्होंने मंडी से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को करारी मात दी थी।5 लाख से ज़्यादा वोट हासिल करने वाली कंगना ने 74000 वोटों से विक्रमादित्य को शिक्शत दी थी।बात करे कंगना और चिराग़ की तो दोनों ने साथ में एक फ़िल्म भी की है।साल 2011 में आई फ़िल्म मिले ना मिले हम के जरीए चिराग़ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फ़िल्म में उनका साथ कंगना रनौत लीड रोल में नज़र आई थी। वैसे कंगना के इस बयान पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताए।