'भूलना मत!' पहलगाम हमले को लेकर मनोज मुंतशिर ने शेयर किया एक और इमोशनल वीडियो
वहीं अब मनोज मुंतशिर ने एक और इमोशनल वीडियो शेयर अपने पोस्ट में लिखा है भूलना मत. वहीं वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते दिख रहे हैं कि “तुम भूल जाओगे, जैसे दिल्ली मुर्शीदाबाद में जो हुआ वो भूले, ये पहलगाम भी भूल जाओगे. कल जो तड़प थी वो आज नहीं है. आज जो है वो कल नहीं होगी. नफरत के नक्शे पर कोई और शहर खून से लाल कर दिया जाएगा. क्योंकि तुम्हारी याददाश्त कमजोर है, तुम भूल जाते हो. अपने बच्चों के लिए श्मशाम छोड़कर जाना चाहते हो तो ये वीडियो मत देखना.”
26 Apr 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
04:14 AM
)
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान चली गई. घाटी में घूमने गए पर्यटकों से आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछा और हिंदू बताने पर उन्होंने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस आंतकी हमले ने सभी झकझोर कर रख दिया है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स ने इस हमले की निंदा की है और सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है. मशहूर लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी एक वीडियो जारी कर इस मामले पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था. उन्होंने पीएम मोदी से बदला लेने की अपील करते हुए कहा कि असली समस्या आतंकवाद से नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना से है. इतना ही नहीं मनोज मुंतशिर ने ये भी कहा था कि पीएम मोदी को हमारा प्रतिशोध लेना होगा.
मनोज मुंतशिर फिर हुए इमोशनल!
वहीं अब मनोज मुंतशिर ने एक और इमोशनल वीडियो शेयर अपने पोस्ट में लिखा है भूलना मत. वहीं वीडियो में मनोज मुंतशिर कहते दिख रहे हैं कि “तुम भूल जाओगे, जैसे दिल्ली मुर्शीदाबाद में जो हुआ वो भूले, ये पहलगाम भी भूल जाओगे. कल जो तड़प थी वो आज नहीं है. आज जो है वो कल नहीं होगी. नफरत के नक्शे पर कोई और शहर खून से लाल कर दिया जाएगा. क्योंकि तुम्हारी याददाश्त कमजोर है, तुम भूल जाते हो. अपने बच्चों के लिए श्मशान छोड़कर जाना चाहते हो तो ये वीडियो मत देखना.”
मनोज मुंतशिर ने वीडियो में आगे कहा कि “ईशानियां के हाथ से मेहंदी भी नहीं छूटी थी और मांग का सिंदूर छूट गया. उनके पति का नाम शुभम था, नीली शर्ट में थे शुभम जब उनको गोलियों से छल्ली कर दिया, तुम उसे भूल जाओगे. पुणे के संतोष अपनी पत्नी संगीता के साथ टेंट में जा छुपे. संगीता ने अल्लाह-हू-अकबर बोलके अपने माथे की बिंदी पोछ ली, लेकिन उनकी आंखों के सामने संतोष को बेदर्दी से मार दिया गया.”
मनोज मुंतशिर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की “12 साल का तनुज अपने पिता की बॉडी से लिपट गया. ये कंधे इतने मजबूत नहीं हुए थे कि पिता की अर्थी उठा पाए, इन कंधों को भूलना मत. कर्नाटक के मंजूनाथ पहली बार हवाई जहाज पर चढ़े थे. उसी हवाई जहाज से उनकी लाश उतारी गई. बेंगलुरू के इंजीनियर से उनका धर्म पूछा गया और उन्होंने गर्व से कहा कि हिंदू हूं तो गोलियां दागी गईं और ये सब भूल गए तो गेंदे के फूल, आम की लकड़ियां सब संभालकर रखना. तुम्हारे अपनों की चिताओं को इनकी जरूरत पड़ती रहेगी.”
भूलना मत! 🙏🏻#BhoolnaMat #PahalgamTerroristAttack #pahalgamattack pic.twitter.com/3BLsilTO0d
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) April 25, 2025
पीएम मोदी ने कस ली कमर!
बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने भी कड़े कदम उठाए हैं, हाल ही में पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को ढूँढकर सजा देगा. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. आम लोगों से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियों ने सरकार से कार्रवाई की मांग की है.
हमले से गुस्से में बॉलीवुड!
बता दें कि संजय दत्त, अक्षय कुमार, सनी देओल, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान, और प्रियंका चोपड़ा, समेत बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस आंतकी हमले की निंदा की है. इन सभी स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस आतंकी हमले को लेकर सरकार से अपील की आतंकी घटनाओं पर जल्द और सख्त कार्रवाई हो. उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की भी अपील की. देश के हर कोने से इस हमले के खिलाफ आवाज़ें उठ रही हैं और बॉलीवुड भी इस वक्त दुख और आक्रोश से भरा नजर आ रहा है.
नाम पूछा, धर्म पूछा और मार दिया!
बता दें कि आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है. आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं और फिर बाद में हिंदू पाए जाने पर मार दिया. आतंकियों ने धर्म के नाम पर जिस तरह से मासूमों की जान ली है उसके बाद से ही देश में बवाल मचा हुआ है.
बता दें कि 22 अप्रेल को पहलगाम की बैसारन घाटी में आंतकी हमला हुआ था. इस आंतकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, यूएई, गुजरात, महारष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु के भी हैं. सोशल मीडिया पर कश्मीर से दिल को दहला देने वाले विजुअल्स और फ़ोटोज़ सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल पसीज जाएगा. इस घटना से लोगों में आक्रोश और लोग सरकार से इसकी जवाबी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें