Advertisement

पीएम मोदी के पूर्व बॉडीगार्ड लकी बिष्ट ने क्यों ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर ?

लकी बिष्ट ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, कई दौर की बातचीत होने के बावजूद भी लकी बिष्ट बिग बॉस में जाने के लिए तैयार नहीं हुए, ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि, जब बिग बॉस की तरफ़ से करोड़ों का ऑफ़र मिला तो क्यों लकी बिष्ट ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, विस्तार से जानिए
पीएम मोदी के पूर्व बॉडीगार्ड लकी बिष्ट ने क्यों ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर ?
कभी नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभालने वाले, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारत दौरे पर सुरक्षा देने वाले, पूर्व भारतीय जासूस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो लकी बिष्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने एक झटके में करोड़ों का ऑफ़र ठुकरा कर सबको हैरान कर दिया है, तो चलिए बताते हैं कहां से मिला उन्हें करोड़ों का ऑफ़र, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट नहीं किया।


जानकारी के अनुसार, लकी बिष्ट ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है, कई दौर की बातचीत होने के बावजूद भी लकी  बिष्ट बिग बॉस में जाने के लिए तैयार नहीं हुए, ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि, जब बिग बॉस की तरफ़ से करोड़ों का ऑफ़र मिला तो क्यों लकी बिष्ट ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तो इसका जवाब देते हुए लकी बिष्ट ने बताया। "रॉ एजेंट का जीवन अक्सर गुप्त और रहस्यमयी होता है, उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, एक रॉ एजेंट अपनी असली पहचान और जिंदगी के बारे में किसी को नहीं बताता, बिग बॉस 18 की टीम के साथ-साथ अपनी टीम के साथ भी कई दौर की चर्चा की, करोड़ों का ऑफर मिला लेकिन बाद में रियलिटी शो में भाग न लेने का फ़ैसला किया"

अब लकी बिष्ट के इस फ़ैसले के बाद उनकी तारीफ़ भी हो रही है, उनके इस फैसले ने उनकी छवि और मजबूत कर दी है, बता दें कि, बिग बॉस 18 में। "तेजिंदर बग्गा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, श्रुतिका अर्जुन, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और कशिश कपूर जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं"

इस वक़्त ये सब नाम बिग बॉस में खेल खेलते नज़र आ रहें हैं, ऐसे में अग़ल लकी बिष्ट यहां जाते तो वो और ज़्यादा लाइमलाइट में रहते, लेकिन उन्होंने करोड़ों का ऑफ़र ठुकरा कर न शामिल होने का फ़ैसला किया है

ग़ौरतलब है कि, मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले  और वर्तमान में हल्द्वानी के निवासी लकी बिष्ट 16 साल की उम्र में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ में शामिल हो गए थे, 2009 में भारत के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो का खिताब जीता, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने उनके सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम किया था, 2010 में भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सुरक्षा में भी लकी बिष्ट शामिल थे, तमाम उतार चढ़ाव देखने वाले लकी बिष्ट की ज़िंदगी किसी फ़िल्म कहानी की तरह रही है, यही वजह है कि इस वक़्त बॉलीवुड में वो अपना नाम बना रहें हैं, अभी तक उन्होंने तीन वेब सीरीज और एक फिल्म लिखी है, वहीं लकी बिष्ट की बायोपिक साइमन एंड शूस्टर द्वारा प्रकाशित होने वाली है, अपराध लेखक और पूर्व खोजी पत्रकार एस हुसैन जैदी ने "रॉ हिटमैनः द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा" नामक पुस्तक लिखी  है, जिसमें लकी बिष्ट की पूरी ज़िंदगी की सच्चाई हैं।

फ़िलहाल लकी बिष्ट मायानगरी में एक नया मुकाम हासिल कर रहें हैं और अभी बिग बॉस 18 का ऑफ़र ठुकराने की वजह सुर्खियों में बने हुए हैं  

Advertisement
Advertisement