Advertisement

Rekha ने क्यों कहा मैं वासना से भरी हुई हूं, Bollywood में मच गया हंगामा !

रेखा अपने टाइम की नंबर वन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं।जितना सफल उनका प्रोफेशनल करियर रहा है। प्यार के मामले में एक्ट्रेस बेहद ही अनलकी रही है।एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। रेखा हमेशा से ही काफ़ी बेबाक़ और बोल्ड रही हैं। रेखा अपनी लाइफ़ के बारे में किसी से कुछ छिपाती नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर हमेशा खुलकर बात की है।
Rekha ने क्यों कहा मैं वासना से भरी हुई हूं, Bollywood में मच गया हंगामा !
बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने कई दशकों  तक बॉलीवुड पर राज किया है। रेखा अपने टाइम की नंबर वन एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं। जितना सफल उनका प्रोफेशनल  करियर रहा है। प्यार के मामले में एक्ट्रेस बेहद ही अनलकी रही है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ़ की वजह से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। रेखा हमेशा से ही काफ़ी बेबाक़ और बोल्ड रही हैं। रेखा अपनी लाइफ़ के बारे में किसी से कुछ छिपाती नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर हमेशा खुलकर बात की है।

रेखा ने अपने करियर में खूब ऊचाईंयां हासिल की।लेकिन जब बात प्यार की आई तो एक्ट्रेस के नसीब में सिर्फ़ दुख ही लिखे थे।बचपन में पिता का प्यार नहीं मिला है। शादी की तो पति का साथ नहीं आ रहा है।वहीं इस बीच रेखा का एक पूरा बयान वायरल हो रहा है।जिसमें एक्ट्रेस अपनी निजी ज़िंदगी पर बात करती दिख रही हैं। रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में ख़ुद को अशुद्ध महिला और खुद को वासना ने भरी हुई बताया था।

बता दें कि सालो पहले रेखा ने सिमी गरेवाल को इंटरव्यू दिया था। अब उनका वहीं इंटरव्यू फिर से ट्रेडिंग में आया गया है।एक लीडिंग वेबसाइट के मुताबिक़ सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में रेखा ने कहा था - मैं बहुत इम्योर यानी अशुद्ध महिला हूं. मैं वासना से भी भरी हुई हूं. मुझे पूछो किसके साथ? तो मैं कहूंगी कि अपनी जिंदगी के साथ. हां मुझे अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है.'


वहीं इस दौरान जब सिमी गरेवाल ने रेखा से दूसरी शादी करने पर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने तुरंत कहा आदमी से।इसके बाद सिमी गरेवाल ने कहा हां बिल्कुल आदमी से ही कहूंगीस महिला से तो नहीं।फिर रेखा ने कहा - क्यों? मैं एक औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती? मेरे मन में, मैं खुद से, अपने पेशे से और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हूं.'

अब रेखा का सालों पूराना इंटरव्यू एक बार फिर से वायरल हो रहा है।बता दें कि रेखा की लव लाइफ़ सुर्खियों से भरी रही है। मीडिया रिपोट्स की माने तो एक्टर विनोद मेहरा ने गुपचुप तरीक़े से रेखा के साथ शादी रचा ली थी। लेकिन उनका रिश्ता ज़्यादा इनदिनों तक नहीं चल पाया।मीडिया रिपोट्स की माने तो विनोद मेहरा की मां रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं करती थी।यही वजह है की दोनों के रिश्ते में खटाई आ गई थी और दोनों अलग हो गए थे।वहीं साल 1990 में रेखा ने बिजनैस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी।लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था।इसके बाद रेखा ने कभी शादी नहीं की।अब रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना ही दिखाई देती हैं।रेखा का नाम अमिताभ के साथ भी जोड़ा जा चुका है। इस इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया था की क्या वो अमिताभ से प्यार करती हैं।एक्ट्रेस ने इसपर हामी भरते हुए हां कहा था की आज तक मुझे ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा, बूढ़ा नहीं दिखा, जिसने उन्हें दीवानों की तरह ना चाहा हो तो वो कैसे बच सकती हैं। बताते चलें की रेखा का ये इंटरव्यू काफ़ी चर्चा में रहा था।रेखा से जुड़ी इस ख़बर पर आपका क्या कहना है। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ।
Advertisement
Advertisement