Sonu Nigam ने CM Bhajan Lal Sharma पर क्यों कसा तंज, मच गया बवाल !
अब जिस तरह से सोनू निगम ने ये पोस्ट शेयर किया है। उसे राजस्थान के सीएम भजन लाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि। दिसंबर में सोनू निगम ने राजस्थान के जयपुर में एक स्टेज शो किया था। जिसमें राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई नेता भी पहुंचे थे। लेकिन लाइव के दौरान ही सीएम भजन लाल उठकर चले गए ।

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल सिंगर ने फिल्म भूलभुलैया 3 के गाने मेरे ढोलना गाया था । जिस तरह से सिंगर ने इस गाने को गाया था , उसकी खूब तारीफ़ हुई थी ।इस गाने पर लोगों ने खूब रील्स भी बनाई थी । ऐसा भी कहा जा रहा था की इस साल सारे अवॉर्डस् सोनू निगम ही ले जाएंगे । लेकिन हाल ही में एक अव़ॉर्ड फ़ंक्शन में कुछ ऐसा हुआ की जिसकी वजह से सोनू सिंगम को गुस्सा आ गया ।
दरअसल हाल ही में जयपुर में आईफा अवॉर्डस् का इवेंट हुआ था । इस इवेंट में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड Zubin Nautiyal को मिला था । सोनू निगम को और उनके फैंस को उम्मीद थी की ये अवॉर्ड उन्हे मिलेगा, लेकिन आईफा का नॉमिनेशन हुआ तो हर कोई हैरान रह गया । क्योंकि सोनू निगम को गाने मेरे ढोलना 3.0 के लिए अवॉर्ड तो छोड़िए नॉमिनेशन तक नहीं मिला है।
सोनू निगम ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज !
अब सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके IIFA पर तंज कसा है । साथ ही सिंगर ने राजस्थान सरकार पर ही तंज कसा दिया । सोनू निगम ने इंस्टा पोस्ट पर अपना गाना भोला भाला था सीधा साधा था, लगाते हुए सोनू निगम ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें इस साल के नॉमिनीज थे। इस लिस्ट में अरिजीत सिंह, करण ओजला , बादशाह, दिलजीत दोसांझ और जुबिन नौटियाल जैसे सिंगर्स का नाम शामिल था, लेकिन सोनू निगम का नाम लिस्ट से ग़ायब था । पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में सोनू निगम ने लिखा - ”धन्यवाद IIFA… आखिरकार आप राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के प्रति जवाबदेह थे। ? ”
अब जिस तरह से सोनू निगम ने ये पोस्ट शेयर किया है। उसे राजस्थान के सीएम भजन लाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि। दिसंबर में सोनू निगम ने राजस्थान के जयपुर में एक स्टेज शो किया था। जिसमें राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा समेत कई नेता भी पहुंचे थे। लेकिन लाइव के दौरान ही सीएम भजन लाल उठकर चले गए ।
सीएम भंजन लाल पर निशाना साध चुके हैं सोनू निगम !
सोनू निगम को ये बात रास नहीं आई औ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था । सोनू निगम ने किसी का नाम तो नहीं लिया था । लेकिन उन्होंने राजस्थान के सीएम पर ही निशाना साधा था । सोनू निगम ने वीडियो में कहा था - “नमस्ते, अभी मैं जयपुर में एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, राइजिंग राजस्थान। बहुत सारे लोग आए थे और बहुत अच्छा शो था। यह प्रतिष्ठित शो था। दुनियाभर के कोने-कोने से लोग आए थे। सीएम साहब थे, यूथ मिनिस्टर और स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे। काफी लोग थे। अंधेरे में मैं सबको देख भी नहीं पाया, बहुत लोग थे।शो के बीच में मैंने देखा कि सीएम साहब और बाकी भी जो लोग थे वो सब उठकर चले गए । उनके जाते ही बाकी डेलीकेट्स थे वे भी चले गए।
सोनू निगम ने आगे कहा की- मेरा एक निवेदन है सारे पॉलिटिशियन से, अगर आप ही अपने आर्टिस्ट की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे। वो भी क्या सोचते होंगे। ऐसा तो मैंने कभी देखा नहीं कि अमेरिका में कोई परफॉर्मेंस कर रहा है और वहां अगर प्रेसिडेंट बैठा हो और उठ के चला जाए वहां से। बोलकर जाएगा, इशारा करके जाएगा। मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठकर जाना होता है ना तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले ही चले जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना ये बड़ी नाकद्रदानी है, ये सरस्वती अपमान है। जाना ही हो आपको तो परफॉर्मेंस के पहले ही चले जाया करो। थैंक्यू।”
बता दें कि इस बार का आईफा अवॉर्ड समारोह जयपुर में हुआ था, जयपुर राजस्थान का शहर है और वहीं के सीएम को लेकर सोनू निगम ने पोस्ट किया था। ऐसे में सोनू का तंज इसी बात की ओर इशारा कर रहा है कि इसी वजह से इस बार उन्हें आईफा नॉमिनेशंस में जगह नहीं मिली।सोशल मीडिया पर ऐसी बात हो रही हैं की सोनू निगम ने राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा से पंगा लेना भारी पड़ गया है।