Advertisement

Kapil Sharma के शो पर क्या फिर लगेगा ताला, Navjot Singh Sidhu की हुई दोबारा Entry !

एक ज़माना था, जब कपिल के शो की गाड़ी बिना नवजोत सिंह सिद्धू के बिना नहीं चलती थी। हालाँकि एक दौर ऐसा भी आया जब कपिल के शो से नवजोत सिंह सिद्धू को रातों रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। किसी विवाद के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के शो से हटा दिया गया था और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने शो की कमान सँभाल ली थी।सालों बीतने के बाद भी अर्चना पूरन सिंह इस कुर्सी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।वहीं इस बीच कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।
Kapil Sharma के शो पर क्या फिर लगेगा ताला, Navjot Singh Sidhu की हुई दोबारा Entry !
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो सालो से दर्शकों को entertain कर रहा हैं। वो बात अलग है की कभी वो अपना शो टीवी पर लेकर आते हैं तो कभी ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनका शो आ जाता है।फ़िलहाल कपिल ,द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ज़रिए लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं।सितंबर में ही इस शो का दूसरा सीज़न शुरु हुआ है।

एक ज़माना था, जब कपिल के शो की गाड़ी बिना नवजोत सिंह सिद्धू के बिना नहीं चलती थी। हालाँकि एक दौर ऐसा भी आया जब कपिल के शो से नवजोत सिंह सिद्धू को रातों रात बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। किसी विवाद के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को कपिल के शो से हटा दिया गया था और उनकी जगह  अर्चना पूरन सिंह ने शो की कमान सँभाल ली थी।सालों बीतने के बाद भी अर्चना पूरन सिंह इस कुर्सी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

वहीं इस बीच कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ख़बरें हैं की लंबे समय के बाद नवजोत सिंह सिद्धु की एंट्री एक बार फिर से कपिल के शो में होने वाली है।दरअसल सोशल मीडिया पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़ा एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नवजोत अर्चना की जगह कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। वहीं सिद्धू को कुर्सी पर बैठे देख कपिल शर्मा भी हैरान हो जाते हैं।इतना ही नहीं इस बीच स्टेज पर अर्चना पूरन सिंह आ जाती हैं, कुर्सी को लेकर नवजोत और अर्चना को लेकर घमासान देखने को मिलता है।सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर किसी के होश उड़ गए हैं।हर कोई confuse हो गया है की क्या नवजोत सिंह सिद्धू ने वाकेई में अर्चना की जगह ली है या नहीं।

बता दें कि कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री तो हो ही रही है,लेकिन वो अर्चना की जगह कुर्सी पर नहीं बल्कि गेस्ट के तौर पर शो में नज़र आएँगे ,द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ शो में दिखाई देंगे।वहीं नवजोत के अलावा शो में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी दिखाई देंगी।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही फैंस की exictment सातवें आसमान पर पहुँच गई है।

क्यों शो से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू ?

बता दें कि पुलवामा आंतकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने एक राजनीति टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था, पुलवामा हमले में भारतीय जवानों की शहादत के बाद जब सिद्धू ने पाकिस्तान के संदर्भ में कुछ बयान दिया, तो उनकी टिप्पणी को लेकर काफी विवाद हुआ था ।पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि "कुछ लोगों की वजह से पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना उचित नहीं है। आतंकवाद का कोई धर्म या देश नहीं होता।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सिद्धू के ख़िलाफ़ जमकर नाराज़गी ज़ाहिर की थी।इसके चलते ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर #BoycottKapilSharmaShow जैसे ट्रेंड चलने लगे थे और लोग सिद्धू को शो से हटाने की मांग करने लगे थे । बाद में सोनी टीवी ने सिद्धू को कपिल शर्मा शो से बाहर कर दिया था।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीज़न को काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस बार कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं।सालो पहले flight में हुए झगड़े के बाद सुनिल ने कपिल के शो में काम करने से मना कर दिया था। वहीं अब एक्टर ने कपिल के शो को फिर से जॉइन कर लिया है।बताया जा रहा है की इस शो के लिए कपिल शर्मा समेत उनकी पूरी टीम को अच्छी खासी फीस मिल रही है।खैर  शो में नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री से कभी फिर से कपिल के लिए मुसीबत ना खड़ी हो जाए, नवजोत को शो में देखकर लोग पूरानी बात को याद कर फिर से कपिल के शो का बहिष्कार ना कर दें। अगर कपिल के शो का लोगो ने बहिष्कार किया तो कॉमेडियन बुरे फंस जाएंगे। अगर शो पर गाज गिरी तो कपिल को भी नुकसान हो सकता है।वैसै आप कपिल के शो के  इस नएएपिसोड को देखने के लिए कितने excited हैं, हमे कमेंट करके जरूर बताएं 

Advertisement
Advertisement