Advertisement

क्या Rahul Gandhi पर मानहानि का केस करेंगी Preity Zinta? दिया ऐसा जवाब दंग हुए सब !

वहीं अब सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें उड़ रही हैं की एक्ट्रेस कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाली है। आख़िर ऐसा क्या हो गया जो प्रीति जिंटा को लेकर इस तरह की ख़बर उड़ रही है। चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं ।
क्या Rahul Gandhi पर मानहानि का केस करेंगी Preity Zinta? दिया ऐसा जवाब दंग हुए सब !
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कई दिनों से अपने बयानों की वजह से काफी चर्चाओं में बनी हुई है। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर विचार रखने के लिए जानी चाहती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने उन लोगों को पर तंज कसा था । जो प्रधानमंत्री की तारीफ़ करने वालो को भक्त और हिंदूत्व पर गर्व महसूस करने वालो को अंधभक्त बताते हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने राजनीति में आने के सवाल पर भी बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती है।

क्या राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी प्रीति जिंटा ? 

वहीं अब सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें उड़ रही हैं की एक्ट्रेस कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाली है। आख़िर ऐसा क्या हो गया जो प्रीति जिंटा को लेकर इस तरह की ख़बर उड़ रही है। चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं । 

दरअसल बात कुछ ऐसी है की हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने X अकाउंट पर Ask me Session रखा था,जिसमें उन्होंने के कई फैंस के सवालों के जवाब दिए थे । जिसमें राजनीति में आने से लेकर कंगना रनौत से जुड़े सवाल किए गए थे । वहीं इसी दौरान एक अभय नाम के एक यूजर ने प्रीति जिंटा से पूछा की आप राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब कर रही हैं। इस यूजर के सवाल का जवाब प्रीति जिंटा ने अपने ही अंदाज में दिया ।एक्ट्रेस ने अपने X अकाउंट पर लिखा - "मुझे नहीं लगता कि किसी को इस तरह से बदनाम करना सही है, क्योंकि वह किसी और के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं है. मैं समस्याओं या मुद्दों को सीधे संभालने में विश्वास करती हूं, न कि प्रॉक्सी लड़ाइयों के माध्यम से. मुझे राहुल गांधी से भी कोई समस्या नहीं है, इसलिए उन्हें शांति से रहने दें और मैं भी शांति से रहूंगी."

क्या राजनीति में कदम रखेंगी प्रीति जिंटा ?

वहीं इसके अलावा एक यूजर ने प्रीति जिंटा से राजनीति में आने पर सवाल किया गया था और पूछ था - तुम सच में एक सैनिक हो प्रीति!! तुम्हें सलाम!! बस एक्साइटेड हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान है?" 

इस सवाल के जवाब में प्रीति जिंटा ने लिखा - "नहीं!कोई राजनीति नहीं  मेरे लिए. पिछले कुछ सालों में, अलग अलग राजनीतिक दलों ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीटें देने की पेशकश की है, लेकिन मैंने विनम्रता से मना कर दिया है क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं. मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं. हम फौजी बच्चे/सेना के बच्चे अलग-अलग होते हैं. हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं. हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है. अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं टिंग!"

केरल कांग्रेस को प्रीति जिंटा ने लताड़ा !

बता दें कि यूजर ने प्रीति जिंटा से राहुल गांधी से जुड़ा सवाल ऐसे मौके पर पूछा है जब हाल ही में एक्ट्रेस ने केरल कांग्रेस के झूठे दावे पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए लताड़ लगाई थी ।दरअसल कुछ दिनों पहले केरल कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रीति जिंटा को लेकर ऐसा दावा कर दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए केरल कांग्रेस को लताड़ लगा दी। 

केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर दावा किया था कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के चलते प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन माफ किया गया था । केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रीति जिंटा और बीजेपी पर अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते हुए लिखा था - उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपए माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। वहीं पैसे जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।

वहीं प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस के इस दावे को फेंक बताते अफवाह फैलाने वालों को मुँह तोड़ जवाब दिया था । प्रीति जिंटा ने कांग्रेस के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा - 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा कैसे दे रहा है और बिना मतलब की गपशप कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका भी दिया है। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। उम्मीद है कि यह सही जानकारी आपके आगे के लिए भी काम आएगी, जिसे आग भी इस तरह की कोई गलतफहमी न हो।'

प्रीति जिंटा ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन ! 
बताते चलें की प्रीति जिंटा काफी दिनों से खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में वो महाकुंभ गई थी ।जिससे जुड़ी कई फ़ोटोज़ और वीडियोज एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी । वहीं महाकुंभ के बाद एक्ट्रेस अपनी मां के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी पहुंची थी ।

Advertisement
Advertisement