Advertisement

Sonu Sood के पैरों में गिरी ये महीला, तभी Actor ने ऐसा काम कर जीत लिया सबका दिल

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ग़रीबों के मसीहा के नाम से भी जाने जाते हैं। कोरोना काल से शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी भी जा रही है।ग़रीबों और जरूतमंदों की मदद करना एक्टर ने अभी तक छोड़ा नहीं है।वो सालो से अपनी दरियादली के लिए सुर्खिया बटौर रहे हैं।एक टाइम था, जब सोनू सूद के घर ज़रूरतमंदों की लाइनें लगी रही थी।देशभर से लोग एक्टर के घर के बाहर लाइन लगाकर मदद की गुहार में खड़े हुआ करते थे।
Sonu Sood के पैरों में गिरी ये महीला,  तभी Actor ने ऐसा काम कर जीत लिया सबका दिल
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ग़रीबों के मसीहा के नाम से भी जाने जाते हैं। कोरोना काल से शुरू हुआ मदद का सिलसिला अभी भी जा रही है।ग़रीबों और जरूतमंदों की मदद करना एक्टर ने अभी तक छोड़ा नहीं है।वो सालो से अपनी दरियादली के लिए सुर्खिया बटौर रहे हैं।एक टाइम था, जब सोनू सूद के घर ज़रूरतमंदों की लाइनें लगी रही थी।देशभर से लोग एक्टर के घर के बाहर लाइन लगाकर मदद की गुहार में खड़े हुआ करते थे।एक्टर भी सभी हर संभव मदद करने की कोशिश करते हैं।वहीं मदद करने का सिलसिला अभी जा रही है। अभी भी लोगों की लाइनें सोनू सूद के घर के बाहर देखने को मिल रही है।

जबसे सोनू सूद ज़रूरतमंदों के मसीहा बने हैं। उसके बाद से ही एक्टर की पॉपुलैरिटी काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई है।एक्टर को लेकर लोगों में इस करद दीवानगी देखने को मिल रही है। जिसका अंदाज़ा आप एक्टर की इन लेटेस्ट फ़ोटोज़ से लगा सकते हैं।सोशल मीडिया पर सोनू सूद की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।इन तस्वीरों को देखकर साफ़ लग रहा है की सोनू सूद को लोग किस कदर प्यार करते हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर सोनू सूद के घर के बाहर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।जिसमें कुछ फैंस उनके घर के बाहर दिखाई दे रहे हैं।इस दौरान एक्टर जैसे ही फैंस से मिलने के लिए बाहर आते हैं तो एक महिला फैन सोनू  सूद को देखकर उनके पैरों में गिर जाती है।इसके बाद एक्टर पहले तो अपनी महिला फ़ैन को उठाते हैं। इसके बाद वो ख़ुद ज़मीन पर बैठकर महिला से बात कर उसका दुख दर्द सुनते हुए नज़र आते हैं। इस महिला को देख ऐसा लग रहा है जैसे वो एक्टर से किसी मदद की गुहार लगा रही हैं और एक्टर बड़े ही ध्यान से उन्हें सुन रहे हैं….एक्टर के इस Gesture ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है।सोनू सदू की ये तस्वीरें सोशल मीडिया वाँयरल हो रही हैं और लोग जमकर इसपर रिएक्शन दे रहे हैं….एक user ने लिखा - "Jo kam government ko krna chahiye o kam ye insan khud kr rha h."

वहीं एक दूसरे user ने लिखा - "respect for the Real hero of Bollywood Sonu Sood". इसके अलावा एक और user ने लिखा - "Movie yo me chaye roll gunde ka tha par real life me asli hero Sonu sood ha… salute ha sir aap ko". वहीं एक और user ने लिखा: "Actually m bhagwan yhi h"। इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - "Ambani have lots money but Sonu sood have respect much more then there money."

वहीं एक और user ने लिखा - "सोनूजी .. आप जिस परोपकार में मदद कर रहे हैं .. हमारे लोगों की सराहना के लिए शब्द नहीं हैं... भगवान आपको वह सब कुछ प्रदान करें जिसके आप हकदार हैं।" इसके अलावा एक और user ने लिखा - "मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है … ग़रीब , असहाय, लाचार, दुखियों के मसीहा है सोनू सूद।" वहीं एक और user ने लिखा - "sonu sir ke  sath lakho parivaar ki dua h jaise niyat wse barkat."

तो देखा आपने लोग किस कदर सोनू सूद की तारीफ़ कर रहे हैं।कोई उन्हें ग़रीबों का मसीहा बता रहा है तो कोई उनकी तुलना भगवान से कर रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब लोगों ने सोनू सूद पर इस कदर प्यार लुटाया हो।इससे पहले भी सोनू सूद को लोगों की दुआएँ मिल चुकी हैं।बता दें कि कोरोना काल के दौरान एक्टर ने कई लोगों की मदद की थी।उन्होंने कई मज़दूरों को बसों के जरीए उनके घर पहुँचाया था।इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल के दौरान ज़रूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराया था।.बात करें एक्टर के वर्क फ़्रंट तो सोनू सूद जल्द ही फेतह नाम की फ़िल्म में दिखाई देने वाले हैं। इस फ़िल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन भी दिखाई देंगी।सोनू सूद ने एक्टिंग करने का साथ साथ इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है।वैसे सोनू सूद से जुड़ी इस ख़बर पर आपका क्या कहना है।हमें कमेंट करके जरूर बताएँ 
Advertisement
Advertisement