तिरंगे का अपमान और Salman का साथ AP Dhillon को पड़ा भारी, Bishnoi गैंग ने घर पर की Firing !
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बीते काफ़ी टाइम से जाने से मारने की धमकी मिल रही हैं।कुछ महीनों पहले एक्टर के घर Galaxy Apartment पर दो बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। इस मामले के बाद पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया था। वहीं अब सलमान से जुड़े लोगों के घरों पर ही फायरिंग के मामले में सामने आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के घर पर फायरिंग हुई थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने ली थी।
लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने एपी ढिल्लों को दी धमकी !
बता दें कि लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग काफ़ी सालो से सलमान खान को जाने से मारने की धमकी दे रहा है। सलमान के घर पर फायरिंग कराने की ज़िम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग ने ली थी।अब सलमान खान की वजह से एपी ढिल्लों लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं।बता दें कि एपी ढिल्लों का पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों हैं। सिंगर के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर पर 1 अगस्त को फ़ायरिंग हुई थी।बता दें कि एपी ढिल्लों के दो ठिकानों पर 1 सितंबर की रात को फ़ायरिंग की गई थी।एक हमला पंजाबी सिंगर ते विक्टोरिया आइलैंड स्थित घर पर हुआ था, वहीं दूसरा हमला टोरंटो के वुडब्रिज स्थित घर पर हुआ था।
बता दें कि अब एपी ढिल्लों ने घर पर हुई फ़ायरिंग पर अपना रिएक्शन दिया है। पंजाबी सिंगर ने बताया है की वो एक दम सेफ़ हैं।एपी ढिल्लों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा - मैं सुरक्षित हूं, मेरे लोग भी सुरक्षित हैं. मुझ तक पहुंचने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आपका सपोर्ट ही सब कुछ है. सभी को शांति और प्यार."
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।जिसमे में दावा किया जा रहा है की छपी ढिल्लों के घर पर हुई फ़ायरिंग की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली है।एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है - राम राम सारे भाईयों को…1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की गई है। जिसमें एक विक्टोरिया आईलैंड और वूडब्रिज टोरंटो है। दोनों जगहों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं ।विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है। यह सलमान खान को गाने में लेकर बहुत फीलिंग ले रहा है। तेरे घर पर आए थे, फिर आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके। जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम कॉपी करते हो, असल में हम वो जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो वर्ना कुत्ते की मौत मारे जाओगे।
सलमान से एपी ढिल्लों का कैसा Connection ?
बता दें कि वायरल हो रहे पोस्ट के बाद ऐसा कहा जा रहा है की सलमान खान के साथ काम करने की वजह से एपी ढिल्लों के घर पर फ़ायरिंग हुई है।बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सलमान खान और एपी ढिल्लों का म्यूज़िक वीडियो Old money रिलीज हुआ था।सलमान के साथ एपी ढिल्लों का काम करना लॉरेंस बिश्र्नोई गैंग को रास नहीं आया है और यही वजह है की उन्होंने पंजाबी सिंगर को भी जान से मारने की धमकी दी है।
बता दें कि साल 1998 में फ़िल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान ख़ान ने काला हिरण का शिकार किया था। बिश्र्नोई समाज में काला हिरण का पूजा की थी। काला हिरण का शिकार करके सलमान खान ने बिश्र्नोई समाज की भावनाएँ आहत की थी।यही वजह है की बिश्र्नोई गैंग संग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है और अब एपी ढिल्लों भी इस गैंग के निशाने पर आ गए हैं।बताते चलें की पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने ब्राउन मूंडे और समर हाई जैसे गानों के जरीए देश ही नहीं दूनिया भर में अपनी ख़ास पहचान बना ली है।वैसे आपको बता दें कि ये वही एपी ढिल्लों ने जिनपर तिरंगे का अपमान करने का आरोप भी लग चुका है, दरअसल पिछले साल 15 अगस्त से पहले एपी ढिल्लों अपनी डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत आए थे।इस बीच 15 अगस्त से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी।इन फोटोज में उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया था।एपी ढिल्लों को तिरंगे के जूते में देख लोग काफ़ी भड़क गए थे और सिंगर को जमकर ट्रोल किया था।कुछ लोगों ने तो उन्हें खालिस्तानी तक कह दिया था।अब सलमान संग दोस्ती दिखाकर वो बुरे फँस गए हैं।