Advertisement

Year End 2024 : कम बजट की फिल्में जिन्होंने Box Office पर की छप्पड़फाड़ कमाई !

इस साल छोटे बजट की फ़िल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था । वहीं आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन फ़िल्मों के बारे में बताएँगे,.जिनका बजट तो काफ़ी कम था । लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फ़िल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको इन फ़िल्मों के बारे में।
Year End 2024 : कम बजट की फिल्में जिन्होंने Box Office पर की छप्पड़फाड़ कमाई !
बॉ़लीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2024 काफ़ी अच्छा साबित हुआ है । इस साल थियेटर्स में एक के बाद एक कई सुपरहिट फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, बॉलीवुड में जहां इस साल बिग बजट फ़िल्में जैसे पुष्पा 2 और सिंघम अगेन जैसी फ़िल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है । लेकिन इस साल छोटे बजट की फ़िल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था । वहीं आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उन फ़िल्मों के बारे में बताएँगे,.जिनका बजट तो काफ़ी कम था । लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन फ़िल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको इन फ़िल्मों के बारे में।

1: हनुमैन : ये फ़िल्म साल 2024 की सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली फ़िल्म है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी । किसी को उम्मीद नहीं थी की ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर धाँसू कमाई कर सकती है । लेकिन छोटे बजट की इस फ़िल्म ने साबित करके दिखा दिया की कम बजट की फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी ज़्यादा कमाई कर सकती हैं । फ़िल्म हनुमान ने  बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड  350 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को critics के साथ साथ फैंस ने भी काफ़ी पसंद किया था ।  फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पावर मिल जाती है। फ़िल्म में तेजा जज्जा ने लीड रोल प्ले किया था । 

2: मुंज्या :  अभय वर्मा और शारवरी वाघ की फ़िल्म मुंज्या इस साल की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फ़िल्म है।30 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी , बता दें कि 30 करोड़ के बजट में बनी मुंज्या ने  बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था । इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी देखने को मिली, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ब़ॉलीवुड वाले काफ़ी टाइम से ह़ॉरर कॉमेडी पर फ़िल्में बना रहे हैं और सभी फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था । कम बजट में बनी इस फ़िल्म ने सभी का दिल जीत लिया था । 

3: किल : करण जौहर के बैनर धर्मृा प्रोडक्शन इस फिल्म में खूब खून खराबा देखने को मिला था । फिल्म में दुश्मनों से लोहा लेते हुए एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।फ़िल्म lakshya lalwani अहम रोल में नजर आए थे। कम बजट में बनी इस फिल्म को थियेटर्स के साथ साथ ओटीटी पर भी काफी पसंद किया गया था । 

4:मंजुमेल बॉयज : कम बजट में बनी इस  फ़िल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था । फ़िल्म को critics और पब्लिक की तरफ़ से तो शानदार रिस्पोंस मिला ही था । बॉक्स ऑफिस पर भी इस फ़िल्म ने कमाल कर दिया था ।20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर लगभग 200 करोड़ की कमाई की थी। ये फिल्म 2006 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है , जो ट्रिप पर जाते हैं और गुना केव्स में गिरने लगते हैं। 

5: लापता लेडीज : आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज़ भी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी । किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया था । लेकिन टॉप 15 फ़िल्मों की लिस्ट से इसे बाहर कर दिया गया है। सिर्फ़ 4 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस फिल्मको काफ़ी पसंद किया गया था । फिल्म ने ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब हासिल किया है । इस फ़िल्म में Nitanshi Goel, Pratibha Ranta, Sparsh Shrivastava , Chhaya Kadam और Ravi Kishan अहम रोल में नज़र आए थे।
Advertisement
Advertisement