Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गणगौर के त्योहार में होगा बड़ा हादसा, परिवार के दो लोगों की होगी मौत !
शो में जल्द ही परिवार के लोग अभिरा और अरमान के साथ गणगौर का त्योहार मनाने वाले हैं। इस दौरान अभिरा और अरमान खूब रोमांस करने वाले हैं। अभिरा और अरमान के अलावा रूही और रोहित भी गणगौर के जश्न में शामिल होंगे । इस दौरान रूही और रोहित एक हादसे का शिकार होने वाले हैं। सिलंडर फटने की वजह से पोद्दार परिवार में हंगामा मच जाएगा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में रूही के बच्चे की जान खतरें में पड़ जाएगी । वहीं दूसरी तरफ़ रोहित की जान चली जाएगी। रोहित के जाते ही रुही पूरी तरह से अकेली पड़ने वाली है।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में अभिरा और अरमान के बच्चे का ट्रेक देखने को मिल रहा है। अरमान और अभिरा ने फैसला कर लिया है की वो माता -पिता बनकर ही दम लेंगे । हाल ही में शो में दिखाया था की रूही बेहोश हो जाती है जिससे परिवार वाले दुखी हो जाते हैं। इस दौरान परिवार को पता चलता है की रूही मां बनने वाली है। इस ख़बर के सामने आने के बाद अब सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में बड़ा ट्टिस्ट आने वाला है।
दोबारा फर्म ज्वाइन करेगी अभिरा !
दरअसल शो में जल्द ही अरमान मनीष के परिवार को रूही के बच्चे का सच बताएगा अरमान दावा करेगा कि रुही का बच्चा उसका है। अभिरा और अरमान दोनों ही अपने आने वाले बच्चे को लेकर खुली आंखो से सपने देखने वाले हैं। अरमान दावा करेगा कि पिता बनने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाएगी। अभिरा अरमान को बताएगी की वो अपने बच्चे को अच्छी जिंदगी देने के लिए कुछ भी कर जाने का फैसला करेगी। वहीं अरमान अभिरा को फर्म ज्वाइन करने को कहेगा।
रोहित पोद्दार की जाएगी जान !
वहीं शो में जल्द ही परिवार के लोग अभिरा और अरमान के साथ गणगौर का त्योहार मनाने वाले हैं। इस दौरान अभिरा और अरमान खूब रोमांस करने वाले हैं। अभिरा और अरमान के अलावा रूही और रोहित भी गणगौर के जश्न में शामिल होंगे । इस दौरान रूही और रोहित एक हादसे का शिकार होने वाले हैं। सिलंडर फटने की वजह से पोद्दार परिवार में हंगामा मच जाएगा। बताया जा रहा है कि इस हादसे में रूही के बच्चे की जान खतरें में पड़ जाएगी । वहीं दूसरी तरफ़ रोहित की जान चली जाएगी। रोहित के जाते ही रुही पूरी तरह से अकेली पड़ने वाली है।
शिवानी की होगी मौत !
मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित के साथ साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी मे अरमान की असली मां शिवानी की भी मौत होने वाली है। अरमान एक साथ अपने परिवार के 2 लोगों को खो देगा। वहीं रूही अभिरा और अरमान के बच्चे की सरोगेट मदर बनी है। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की रूही आगे चलकर अरमान और अभिरा को उसका बच्चा देगी या नहीं । शो में फ़िलहाल जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला हैं , पूरे पोद्दार परिवार के होश उड़ने वाले हैं। ऐसे भी क़यास लगाए जा रहे हैं की रोहित और शिवानी की मौत के बाद अभिरा और अरमान पोद्दार परिवार में वापस आएंगे या नहीं ।
टीआरपी में राज कर रहा शो !
बताते चलें की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है। साल 2009 में शुरू हुए इस शो में अब तक कई generation गेप आ चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी ये शो टीआरपी में बना हुआ है। इस शो में फ़िलहाल गणगौर के त्योहार का ट्रैक चल रहा है।