Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata hai : अभीरा होगी प्रेग्नेंट, लगानी पड़ेगी जान की बाज़ी !

शो में एक बार फिर से अभिरा को बांझ और कभी मां ना बन पाने के ताने सुनने को मिलेंगे। जिसके बाद अभिरा टूट जाएगी और मंदिर जाकर खूब रोएगी। इस दौरान अभिरा बेहोश हो जाएगी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास जाएगी। फिर अभिरा को पता चलेगा की वो प्रग्नेंट है। ये ख़बर सुनकर अभिरा खुश हो जाएगी, लेकिन डॉक्टर उसे Abortion कराने के लिए कहेगी। क्योंकि इस बच्चे की वजह से अभिरा की जान भी जा सकती है। हालाँकि अभिरा डॉक्टर से मना कर देगी। अभिरा अपनी प्रेगनेंसी की बात अरमान को भी नहीं बताएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata hai : अभीरा होगी प्रेग्नेंट, लगानी पड़ेगी जान की बाज़ी !
स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।  शो में जमकर बवाल हो रहा है।  रुही और विद्या पहले से ही अभिरा को अपनी नफ़रत दिखा रही हैं। वहीं अब मनीषा और मनोज भी अभिरा से नाराज़ हो गए हैं।  दरअसल हाल ही में मनोज ने एक बड़ा केस जीता था।  ये पहली बार था।  जब मनोज से कोई केस जीता हो। मनोज के केस जीतने से कावेरी पोद्दार समेत पूरा परिवार काफ़ी खुश हो गया था। 

वहीं मनीषा ने अरमान से कावेरी पोद्दार यानि दादी सा से मनोज को ऑफिस में नया Cabin देने की बात की थी।  जिसके बाद अरमान ने ये सुझाव दादी सा को जाकर दिया और वो भी इसके लिए राज़ी हो गईं। बीते एपिसोड में हमने देखा था की दादी सा ऑफिस में पूरे परिवार के सामने नया मनोज को नया कैबिन देने ही वाली होती हैं।  लेकिन तभी अभिरा वहाँ आ जाती है और दादी को बताती है की उसने एयरलाइंस वाला केस जीत लिया और एयरलाइंस के मालिक ने उनके साथ 10 साल का Contact साइन किया है।  अभीरा की बात सुनकर दादी सा इतनी खुश हो जाती हैं की वो मनोज के Cabin को अभिरा को दे देती हैं।  जिसके बाद मनोज और मनीषा को काफ़ी बुरा लगता है। 

ये रिश्ता क्या कहलाता के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे की अभिरा को जब मनोज के cabin की बात पता चलेगी तो वो चाचा को cabin वापस देने के लिए  कहेगी।  लेकिन मनोज ये क़हकर मना कर देगा की उसे खहरात में दी हुई चीज नहीं चाहिए। जिसके बाद चाची सा अभिरा को खूब ताने मारेंगी।  वहीं विद्या और रुही भी मनीषा यानि चाची सा को खूब भड़काती नज़र आएँगी। 

वहीं शो में एक बार फिर से अभिरा को बांझ और कभी मां ना बन पाने के ताने सुनने को मिलेंगे।  जिसके बाद अभिरा टूट जाएगी और मंदिर जाकर खूब रोएगी।  इस दौरान अभिरा बेहोश हो जाएगी, जिसके बाद वो डॉक्टर के पास जाएगी।  फिर अभिरा को पता चलेगा की वो प्रग्नेंट है।  ये ख़बर सुनकर अभिरा खुश हो जाएगी, लेकिन डॉक्टर उसे Abortion कराने के लिए कहेगी।  क्योंकि इस बच्चे की वजह से अभिरा की जान भी जा सकती है।  हालाँकि अभिरा डॉक्टर से मना कर देगी।  अभिरा अपनी प्रेगनेंसी की बात अरमान को भी नहीं बताएगी। 

वहीं इसी बीच कावेरी पर अटैक हो जाएगा।  उनकी जान पर बन आएगी।  जिसके बाद  अस्पताल में कावेरी अपनी वसीयत का ऐलान करेगी।  ऐसा होते ही परिवार में हड़कंप मच जाएगा।  दूसरी तरफ अभिरा भी परिवार के लोगों को अपनी मां बनने की खबर सुनाएगी। अभिरा अपना बच्चा गिराने से साफ इनकार कर देगी। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में कौन से नए T-wist और Turns आते हैं। 
Advertisement
Advertisement