Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शराब पीकर पोद्दार हाउस में हंगामा करेगी Abhira, जमकर मचेगा बवाल !
अब शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे अभिरा अरमान को तलाक़ देने का फैसला करेगी । वहीं वो पोद्दार हाउस जाकर जमकर हंगामा करेगी । दरअसल नए एपिसोड में आप देखेंगे की अभिरा गोयनका परिवार के साथ घर लौट जाएगी और यहाँ पर अभीर पूरे पोद्दार परिवार को कोसेगा । वहीं दूसरी तरफ़ संजय बंसल पोद्दार परिवार में घी डालने का काम करेगा । वहीं इस दौरान कावेरी का बेटा माधव अपनी माँ को ग़लत बताएगा और कहेगा की आपकी अकड़ की वजह से अभिरा और अरमान का रिश्ता टूट रहा है ।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर बवाल देखने को मिल रहा है । शो में इस वक़्त खूब हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है । शो में अरमान और अभिरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जहां अभीर और मनीष गोयनका कैसे भी अरमान और अभीरा का तलाक़ करवाने में लगे हुए हैं। वहीं रूही भी चाहती है की अभिरा अरमान को छोड़ दे । बीते एपिसोड में आपने देखा था की गोयनका और पोद्दार परिवार में जमकर ड्रामा हुआ था ।
वहीं अब शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे अभिरा अरमान को तलाक़ देने का फैसला करेगी । वहीं वो पोद्दार हाउस जाकर जमकर हंगामा करेगी । दरअसल नए एपिसोड में आप देखेंगे की अभिरा गोयनका परिवार के साथ घर लौट जाएगी और यहाँ पर अभीर पूरे पोद्दार परिवार को कोसेगा । वहीं दूसरी तरफ़ संजय बंसल पोद्दार परिवार में घी डालने का काम करेगा । वहीं इस दौरान कावेरी का बेटा माधव अपनी माँ को ग़लत बताएगा और कहेगा की आपकी अकड़ की वजह से अभिरा और अरमान का रिश्ता टूट रहा है । माधव इस दौरान अपनी माँ को कहेगा की इस तरह से उन्होंने अभिरा के ज़ख़्मों पर नमक छिड़का है ।
वहीं दूसरी तरफ़ मनीष और अभीर की बातों में आकर अभिरा तलाक़ के पेपर्स पर साइन कर देगी । जिसके बाद अभीर तलाक़ के पेपर्स लेकर पोद्दार हाउस पहुँच जाएगा । इस दौरान अभीर और अरमान के बीच झगड़ा हो जाएगा । तलाक़ के पेपर्स देकर जहां अरमान भड़क जाएगा । वहीं दूसरी तरफ़ पूरी तरह से टूट जाती है । अभीरा अपने मायके वालों के सामने मिर्च से भरा हुआ खाना खाती है । इतना ही नहीं ग़ुस्से में अभिरा घर की सारी मिर्ची और चिल्ली सॉस खा जाती है । इस दौरान अभिरा गलती से पानी की जगह शराब पी जाती है ।
बता दें कि अब शो में सबसे बड़ा Twist आने वाला है । दरअसल शराह पीकर अभिरा सीधा पोद्दार हाउस के बाहर पहुंच जाती हैं. यहां पर अभिरा गाड़ी पर खड़ी होकर खूब तमाशा करती है. वह दादी सा को भी सुनाती है और फिर आखिर में पूरे घर को कोसती है. अरमान भी अभिरा के घर के बाहर होता है और उसे बाहर आने के लिए कहता है…शो में जिस तरह से फ़िलहाल बवाल मचा हुआ है, उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की अब अरमान और अभिरा अलग हो जाएँगे । दरअसल जल्द ही दादी सा अरमान को फ़रमान सुनाएँगी और कहेंगी की उसके पास सिर्फ़ 8 दिन हैं, अगर वो अभीरा को मना सकता है और मना ले । वरना उसे अभिरा से तलाक़ लेना पडे़गा । अब देखने वाली बात तो ये होगी की अभिरा और अरमान का हमेशा के लिए अलग होते हैं या नहीं ।
बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।