Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Armaan से Divorce लेगी Abhira, पोद्दार हाउस के सामने आएगा सच !
हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया था की अभिरा को जैसे ही सच्चाई पता चली और बच्चे को लेकर भाग गई थी ।जिसके बाद रूही ने घर पर हंगामा करना शुरू कर दिया था और वो अभिरा को बच्चा चोर तक बोलने लगी थी
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है । जबसे शो में अक्षरा के बेटे अभीर की एंट्री हुई है। उसके बाद से ही पोद्दार हाउस में बवाल मचा हुआ है । शो के अंदर जमकर हंगामा मचा हुआ है। शो में अभिरा को पता चल गया है की दक्षक उसका बीएसपी नहीं है बल्कि रूही और रोहित का बच्चा का है…इस सच्चाई के सामने आने के बाद अभिरा पूरी तरह से टूट गई है ।
अभिरा के सामने आई दक्षक की सच्चाई!
हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया था की अभिरा को जैसे ही सच्चाई पता चली और बच्चे को लेकर भाग गई थी ।जिसके बाद रूही ने घर पर हंगामा करना शुरू कर दिया था और वो अभिरा को बच्चा चोर तक बोलने लगी थी । इतना ही नहीं रूही ने घर वालों को अभिरा के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात तक कह दी थी । पूरा परिवार अभिरा और दक्षक को ढूँढने निकल गया था । अभिरा मानने को तैयार नहीं थी की ये बच्चा रूही का है । रास्ते में अभिरा के पीछे गुंडे पढ़ जाते हैं, लेकिन हालाँकि अरमान ने अभिरा को ढूँढ लिया और गंडों से बचाकर उसे घर ले आया ।
अभिरा ने छोड़ा पोद्दार हाउस !
पोद्दार हाउस वापस आते ही अभिरा ने रूही को उसका दक्षक दे दिया था, लेकिन इस सच्चाई ने अभिरा को पूरी तरह से तोड़ दिया था , उसने सबके सामने ख़ुद को ज़िंदा लाश बता दिया है । इस दौरान अभिरा ने अरमान पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली थी। अभिरा से अपने पति अरमान से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं और वो अब पोद्दार हाउस छोड़कर बी नानू के पास चली गई है। अरमान अभिरा को रोकने उसके पीछे भागता है, लेकिन अभिरा नहीं रूकती है । बाद में अरमान अपनी माँ विद्या के पास जाकर खूब रोता है । इस दौरान उसकी माँ उसे खूब समझाती है।
अरमान को तलाक़ देगी अभिरा !
अब शो में बड़ा Twist आने वाला है, मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की जल्द ही अभिरा और अरमान के डिवोर्स का ट्रेक शुरू होगा। ख़बरों की माने तो अभिरा अरमान को तलाक़ के पेपर्स देने वाली है। जिसके बाद अरमान पूरी तरह से टूट जाएगा। अब अरमान अभिरा को तलाक़ देगा और फिर उसे अपनी ज़िंदगी में वापस लेकर आएगा । ये आने वाले एपिसोड में साफ़ हो जाएगा ।
मीडिया रिपोट्स में तो ये भी कहा जा रहा है की दक्षक रोहित और रुही का नहीं बल्कि अरमान और अभिरा की ही बच्चा है, जल्द ही शो में इसका खुलासा होगा। बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है,सालो से टीवी पर राज कर रहा है। इस शो में अब तक कई लीप आ चुके हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आगे क़ौन कौन से नए twist आने वाले हैं।