Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नीरज को तमाजा जड़ेगी अभिरा, चारू के लिए लड़ेगी केस !
शो में चारू की शादी का भी ट्रेक चल रहा है। हाल ही में चारु और नीरज की सगाई हुई है और जल्द ही इनकी शादी भी होने वाली है। वहीं अब जल्द ही अभिरा और अरमान के सामने नई परेशानी आने वाली है।अरमान और अभिरा को पता चल जाएगा की चारु के साथ कुछ ग़लत नहीं हुआ है। अभिरा और अरमान चारु के शरीर पर लगे निशान देख लेगा, जिसके बाद अरमान और अभिरा एक बड़ा फ़ैसला लेंगे।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में बीते कई दिनों से अभिरा और अरमान काफ़ी परेशान चल रहे हैं। अरमान को जबसे पता चला है की अभिरा प्रेग्नेंट हैं। उसके बाद से ही अरमान अभिरा का Abortion कराने पर तुला है। अभिरा की प्रेग्नेंसी में काफ़ी कॉपलिकेश हैं। जिसकी वजह से उसकी जान को ख़तरा है। डॉक्टर पहले ही बोल चुकी है की अगर अभिरा इस बच्चे को जन्म देगी तो उसकी जान भी जा सकती है। ऐसे में अरमान और अभिरा के बीच काफ़ी दिनों से बेबी की वजह से जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं।
वहीं शो में चारू की शादी का भी ट्रेक चल रहा है। हाल ही में चारु और नीरज की सगाई हुई है और जल्द ही इनकी शादी भी होने वाली है। वहीं अब जल्द ही अभिरा और अरमान के सामने नई परेशानी आने वाली है।अरमान और अभिरा को पता चल जाएगा की चारु के साथ कुछ ग़लत नहीं हुआ है। अभिरा और अरमान चारु के शरीर पर लगे निशान देख लेगा, जिसके बाद अरमान और अभिरा एक बड़ा फ़ैसला लेंगे।
दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में जमकर ड्रामा होने वाला है।दरअसल हॉस्पिटल से वापस आते ही घर पर अभिरा और अरमान के बीच बहस हो जाएगी। जिसके बाद अभिरा चारु के पास जाती है तो उसे रोता हुआ देखकर घबरा जाती है। अभिरा कमरे से बाहर खड़की से ही चारु के शरीर के निशान देख लेती है और अरमान को भी बताती है। लेकिन चारु कुछ नहीं बोलती।
शो में जल्द ही अरमान और अभिरा को पता चल जाएगा की नीरज ने चारु के साथ ज़बरदस्ती करने की कोशिश की थी।लेकिन चारु किसी को कुछ भी नहीं बताने का फैसला करती है। वहीं पोद्दार हाउस में नीरज और चारु की शादी की तैयारियों चल रही हैं। इस दौरान पोद्दार हाउस में नीरज के माता पिता भी आ जाएँगे। वहीं इसी दौरान चारु अपने निशानों को छूपाकर नीचे आ जाती है।
वहीं इस बीच अभिरा और अरमान नीरज को सबक़ सिखाने का फ़ैसला करेंगे। दोनों मिलकर नीरज का सच सबके सामने लेकर आएँगे। इतना ही नहीं शो में ये भी दिखाया जाएगा की अभिरा पूरे परिवार के सामने नीरज को ज़ोरदार थप्पड़ तक जड़ देगी।कुछ वक़्त के लिए अरमान और अभिरा अपनी परेशानी भूलकर चारु की मदद करने का फ़ैसला करेंगे। इस दौरान शो में क्या क्या ड्रामा होता है। ये जानने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता के नए एपिसोड देखने होंगे।