Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira की फेक प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा, Ruhi बनेगी दुश्मन !

अरमान और अभीरा के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा Twist आने वाला है। फ़िलहाल शो में देखने को मिल रहा है कि अभीरा और रूही के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। दोनों की दुश्मनी ख़त्म हो गई है और दोनों एक बार फिर से अच्छी दोस्त बन गईं हैं।रूही के प्रेग्नेंट होने के बाद से अभीरा रूही का काफ़ी ध्यान रख रही है।लेकिन दोनों की दोस्ती संजय बंसल यानि फूफा सा को रास नहीं आ रही है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Abhira की फेक प्रेग्नेंसी का होगा खुलासा, Ruhi बनेगी दुश्मन !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से  हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जबसे अरमान और रूही की शादी हुई हैं।तभी से शो में कोई ना कोई बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है। दरअसल अरमान और अभीरा के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा Twist आने वाला है। फ़िलहाल शो में देखने को मिल रहा है कि अभीरा और रूही के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। दोनों की  दुश्मनी ख़त्म हो गई है और दोनों एक बार फिर से अच्छी दोस्त बन गईं हैं।रूही के प्रेग्नेंट होने के बाद से अभीरा रूही का काफ़ी ध्यान रख रही है।लेकिन दोनों की दोस्ती संजय बंसल यानि फूफा सा को रास नहीं आ रही है।

हाल ही में हमने आपको बताया था की फूफा सा को अभीरा और रूही की सच्चाई पता चल जाएगी की दोनों सगी बहनें हैं। इतना ही नहीं फूफा सा को ये भी पता चल जाएगी की अक्षरा ने ही रूही की माता श्री आरोही का खून किया है। ये ख़बर जानने के बाद रूही बुरी तरह से टूट जाएगी, वो एक बार फिर से अभीरा से नफ़रत करने लगेगी।सच्चाई जानने के बाद रूही को ख़ुद को ठगा हुआ महसूस होता है कि अभीरा अक्षरा मासी की बेटी है। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में नवरात्रि सेलिब्रेशन होने वाला है। इस दौरान विद्या अभीरा को काफ़ी बुरी बातें सुनाने वाली है।विद्या अभीरा को पोद्दार परिवार के सामने ताना मारते हुए कहेगी की अभीरा कभी भी इस घर को वारिस नहीं दे सकती।

वहीं अब सुनने में आ रहा है की जल्द ही शो में अरमान और अभीरा को पता चलने वाला है की वो दोनों माता पिता बन सकते हैं। ख़बरों की माने तो पूरे परिवार को पता चल जाएगा की अस्पताल से उन्हें जो रिपोर्ट मिली है वो नक़ली है। मीडिया रिपोट्स  की माने तो अभीरा की नक़ली रिपोर्ट बनाने के पीछे रुही और फूफा सा में किसी एक का हाथ बताया जा रहा है। फ़िलहाल ये सामने नहीं आया है की ये किसने किया है। लेकिन सुनने में आ रहा है की जल्द ही इसका भी पर्दाफ़ाश होगा की ये हरकत किसने की है। वैसे अभीरा और अरमान के माता पिता बनने की ख़बर से पूरा परिवार खुश हो जाएगा।अरमान अभीरा की लाइफ़ में फिर से ख़ुशियाँ आने वाली हैं। दोनों का रिश्ता बीते तीन महीने से ख़राब चल रहा है।लेकिन अब सब कुछ ठीक होने वाला है।जहां एक तरफ़ परिवार में ख़ुशी का माहौल देखने को मिलने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ़ अभीरा और रूही फिर से एक दूसरे की दुश्मन बन जाएँगी।रूही के नाराज़ होने के बाद अभीरा उससे बात करने की कोशिश करती दिखाई देती। वो उसका दरवाज़ा पीटती है। लेकिन रूही बस उसे जाने के लिए कहती है। वहीं अरमान इस दौरान अभीरा को सँभालता दिखाई देने वाला है।अरमान अभीर को कहेगा की उसे उस पर विश्वास है और वो जानता है कि अक्षरा में कातिल नहीं थीं। अभीरा अपनी मां को इंसाफ़ दिलाने का फ़ैसला करती है।अब अभीरा अपनी माँ के केस की फाइल दोबारा खोलेगी और अपनी माँ को इंसाफ़ दिलाती नज़र आएगी।

बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।

Advertisement
Advertisement