Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: वकालत छोड़ेगा Armaan, Charu की वापसी से मचेगा बवाल !
वहीं जब चारू अपने कमरे में पहुँच जाएगी तो उसे याद आएगा की किस तरह संजय ने शादी के दिन उसे धमकी दी थी और कहा था की अगर वो अभीर से शादी कर लेगी तो वो उसकी मां को तलाक़ दे देगा। शो के आगे देखने को मिलेगा की संजय चारू से बात करने की कोशिश करेगा।लेकिन वो अपनी नफ़रत दिखाएगी।चारू और संजय की बातें कृष सुन लेगा। जिसके बाद घर में बवाल मचेगा।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। जबसे अभिरा और अरमान ने घर छोड़ा है,तभी से वो गरीबी में जी रहे हैं। उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ दादी सा यानि कावेरी पोद्दार का गुरूर कम नहीं हो रहा है।
शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट !
ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। दरअसल शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की चारू पोद्दार हाउस वापस लौट आएगी। जिसके बाद शो में बड़ा बवाल देखने को मिलने वाला है। नए एपिसोड क्या कुछ देखने को मिलने वाला है चलिए बताते हैं आपको।
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा की ब्रोकर अरमान से 15 हज़ार रूपये मांगेगा,जिसके बाद अरमान ब्रोकर को घर की खामियां गिनवाने लगेगा और पैसे देने से इंकार कर देगा । जिसके बाद ब्रोकर अभिरा को घर खाली करने को बोल देगा । बाद में अभिरा ब्रोकर को पैसे दे देगी और अरमान को समझाएगी की उन्हें कम में गुजारा करना पड़ेगा।
कावेरी पोद्दार पर भड़केगा माधव !
वहीं दूसरी तरफ़ माधव रोहित से अरमान के बारे में पूछेगा, लेकिन रोहित बताएगा की अरमान भाई Missing हैं।जिसके बाद दादी सा कहेगी की आप अरमान को क्यों ढुंढ रह हैं जब वो ख़ुद घर छोड़कर गया है। कावेरी की ये बाते सुनकर माधव को गुस्सा आ जाएगा और वो कहेगा की अरमान ने कावेरी और विद्या की जंजिरो को तोड़ा है।
पोद्दार हाउस वापस आई चारू !
वहीं नए एपिसोड में चारू पोद्दार हाउस वापस आ जाएगी। जिसे देख पूरे परिवार के होश उड़ जाएंगे । इसी दौरान कावेरी पोद्दार चारू से पूछेगी की आख़िर वो शादी से क्यों भाग गई । जिस पर चारू कहेगी की उसे शादी और प्यार समझ नहीं आता है। तभी चारू की ये बाते सुनकर मनीषा उसे थप्पड़ जड़ देगी । वो चारू पर कियारा की जिदंगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगी। तभी संजय चारू के सपोर्ट में उतरेगा । उधर मनोज भी चारू और संजय को खरी खोटी सुनाएगा।
क्यों शादी छोड़कर भागी चारू !
वहीं जब चारू अपने कमरे में पहुँच जाएगी तो उसे याद आएगा की किस तरह संजय ने शादी के दिन उसे धमकी दी थी और कहा था की अगर वो अभीर से शादी कर लेगी तो वो उसकी मां को तलाक़ दे देगा। शो के आगे देखने को मिलेगा की संजय चारू से बात करने की कोशिश करेगा।लेकिन वो अपनी नफ़रत दिखाएगी।चारू और संजय की बातें कृष सुन लेगा। जिसके बाद घर में बवाल मचेगा।
वकालत छोड़ेगा अरमान !
वहीं अरमान और अभिरा शिवानी को अस्पताल से वापस घर लेकर आ जाएंगे। तभी अरमान अभीरा से वकालत छोड़ने की बात कहेगा । इस ख़बर को सुनने के बाद अभिरा के होश उड़ जाएंगे । ऐसा कहा जा रहा है की अब अरमान चॉल के बच्चों को पढ़ाता दिखाई देगा। अब अरमान और अभिरा दोबारा पोद्दार हाउस जाएंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा ।