Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: संजय भंसल का ऑफर ठुकराएगा अरमान, गैराज मालिक देगा नौकरी !

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान ज़ॉब इंटरव्यू में संजय को देखकर हैरान रह जाएगा। हालांकि अरमान संजय के ऑफ़र को ठुकरा देगा और उस खूब खरी खोटी सुनाएगा और कहेगा की क्या वो उसे अफोर्ड कर पाएगा। अरमान संजय की जॉब को लात मार देगा और वहां से चला जाएगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: संजय भंसल का ऑफर ठुकराएगा अरमान, गैराज मालिक देगा नौकरी !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अरमान और अभिरा अपनी जिंदगी को किसी तरह पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था की अभीर और कियारा की पग फेरे की रस्म पोद्दार हाउस में होती है। इस दौरान चारु अभीर को अकड़ दिखाती हैं और उसके मुँह में जबरदस्ती पान भर देती है। 

अरमान और अभिरा की बढ़ेगीं मुश्किलें 

वहीं दूसरी तरफ़ अरमान और अभिरा की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। जहां  अभिरा ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम शुरु कर दिया है।वहीं अरमान जॉब के लिए भटकता फिर रहा है। शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान नौकरी की तलाश में अपने घर से निकलने वाला होगा। 

अभिरा अरमान को नाश्ता खिलाएगी, अरमान अभिरा की टूटी चप्पल देख लेगा और कहेगा कि वो उससे नाराज़ तो नहीं है। क्योंकि अगर वो अपनी वकालत जारी रखता है तो उसे आरामदायक जिंदगी दे सकता है और 100 जोड़ी जूते अभिरा के साथ ख़रीद सकता है। उसके लिए अच्छा घर बना सकता है। लेकिन अभिरा अरमान से इन सब के लिए मना कर देती है। वो अरमान से कहती है की उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी आत्मसम्मान है। 

संजय का ज़ॉब ऑफ़र ठुकरा देगा अरमान !

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अरमान ज़ॉब इंटरव्यू में संजय को देखकर हैरान रह जाएगा। हालांकि अरमान संजय के ऑफ़र को ठुकरा देगा और उस खूब खरी खोटी सुनाएगा और कहेगा की क्या वो उसे अफोर्ड कर पाएगा। अरमान संजय की जॉब को लात मार देगा और वहां से चला जाएगा।

गैराज में अरमान को मिलेगी ज़ॉब !

वहीं शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।अरमान को आख़िरकार ज़ॉब मिलने वाली है। दरअसल शो के नए एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा की अरमान एक गैराज मालिक से ठगी होने से रोक लेगा और कहेगा की उनकी विंटेज कार कम से कम 1 करोड़ रूपये में बिकेगी। जिसके बाद वो शख्स अरमान को नौकरी पर रख लेगा  और कार के मुनाफे में भी अपना हिस्सा मांगेगा । वहीं अरमान के ज़ॉब लगने से अभिरा और शिवानी काफी ख़ुश हो जाएंगे । 

क्या दादी सा की टूटेगी अकड़ ?
अब देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभिरा दादी का मुकाबला कैसे करते हैं। क्या दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अरमान और अभिरा की हिम्मत को तोड़ पाने में कामयाब हो पाएंगी या फिर अरमान और अभिरा कावेरी पोद्दार की अकड़ तोड़ने में कामयाब होते हैं। 

बताते चलें की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है। साल 2009 में शुरु हुआ ये शो सालों से टीआरपी में बना हुआ है। लोगों को इस शो की कहानी काफी पसंद आ रही है।अब तक इस शो में कई genration leap आ चुके हैं। 
Advertisement

Related articles

Advertisement