Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Manish पर हाथ उठाएगा Arman, तलाक़ देने का ऐलान करेगी Abhira
अब शो में बड़ा Twist आने वाला है, जल्द ही अभिरा और अरमान के डिवोर्स का ट्रेक शुरू होगा। ख़बरों की माने तो अभिरा अरमान को तलाक़ के पेपर्स देने वाली है। जिसके बाद अरमान पूरी तरह से टूट जाएगा। दरअसल मनीष गोयनका ने अभिरा को बिना बताए तलाक़ के पेपर्स बनवा लिए हैं। आने वाले एपिसोड में आप देंगे मनीष गोयनका तलाक़ के पेपर्स पोद्दार हाउस भिजवा देंगे । जिसके बाद पोद्दार हाउस में बवाल मच जाएगा । विद्या को इस बात से काफ़ी धक्का लेगा और वो अभिरा से मिलने चली जाएगी ।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है । जबसे अभिरा को दक्षक की सच्चाई का पता चला है उसके बाद से ही अरमान और अभिरा के रिश्ते में दरार आ गई है । अभिरा और अरमान के झगड़े की वजह से पोद्दार और गोयनका हाउस में बवाल मचा हुआ है । शो के अंदर जमकर हंगामा मचा हुआ है। शो में अभिरा को पता चल गया है की दक्षक उसका बीएसपी नहीं है बल्कि रूही और रोहित का बच्चा का है…इस सच्चाई के सामने आने के बाद अभिरा पूरी तरह से टूट गई है ।
मनीष गोयनका ने बनवाए तलाक़ के काग़ज़ !
अब शो में बड़ा Twist आने वाला है, जल्द ही अभिरा और अरमान के डिवोर्स का ट्रेक शुरू होगा। ख़बरों की माने तो अभिरा अरमान को तलाक़ के पेपर्स देने वाली है। जिसके बाद अरमान पूरी तरह से टूट जाएगा। दरअसल मनीष गोयनका ने अभिरा को बिना बताए तलाक़ के पेपर्स बनवा लिए हैं। आने वाले एपिसोड में आप देंगे मनीष गोयनका तलाक़ के पेपर्स पोद्दार हाउस भिजवा देंगे । जिसके बाद पोद्दार हाउस में बवाल मच जाएगा । विद्या को इस बात से काफ़ी धक्का लेगा और वो अभिरा से मिलने चली जाएगी ।
तलाक की ख़बर सुन अरमान और पोद्दार परिवार के उड़े होश !
वहीं अभिरा और अरमान एक केफे में मिलने वाले हैं, विद्या सीधा वहीं पहुँच जाएगी और अरमान के सामने उससे पूछेगी की तुमने तलाक़ के पेपर्स पोद्दार हाउस क्यों भेजे हैं। ये बात जानकर अरमान को ज़ोर का झटका लगेगा। अरमान अभिरा से पूछेगा की ये तलाक़ के पेपर्स उनसे भीजवाएं हैं। अभिरा कुछ नहीं कहती है और वहाँ से चली जाती जाती हैं। अभिरा से दूरी अरमान को बर्दाश्त नहीं हो रही है। गोयनका हाउस में अभिरा को मनीष और अभीर अरमान के ख़िलाफ़ भड़काते नज़र आएँगे । वो दोनों चाहते हैं की अभिरा अरमान से अलग हो जाए और उसे तलाक़ दे दे । हालाँकि स्वर्णा और सुरेखा नहीं चाहती की अभिरा और अरमान का तलाक़ हो।
अरमान को तलाक़ देने का ऐलान करेगी अभिरा !
अब शो में एक और बड़ा हंगामा होने वाला है, अभिरा सबके सामने अरमान को तलाक़ देने का ऐलान करेगी । अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि मनीष गोयनका और कावेरी पोद्दार का सामना एक इवेंट में होगा और यहां पर दोनों के बीच स्टेज पर ही बहस हो जाएगी. इस मौके पर गलती से अरमान का हाथ मनीष गोयनका पर उठ जाएगा और वह गिर जाएगा, जिसके बाद अभिरा का गुस्सा निकलेगा. अभिरा अरमान को तलाक देने के लिए तैयार हो जाएगी.
शो में सामने आएगा ये बड़ा सच !
मीडिया रिपोट्स में तो ये भी कहा जा रहा है की दक्षक रोहित और रुही का नहीं बल्कि अरमान और अभिरा की ही बच्चा है, जल्द ही शो में इसका खुलासा होगा। बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है,सालो से टीवी पर राज कर रहा है। इस शो में अब तक कई लीप आ चुके हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आगे क़ौन कौन से नए twist आने वाले हैं।