Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: विद्या को घर से बाहर निकालेगी कावेरी, रूही करेगी ससुराल का बंटवारा !
बता दें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस हफ़्ते हाई Voltage ड्रामा देखने को मिलने वाला है। दोस्त बनी अभीरा और रूही एक बार फिर से दुश्मन बनने वाली है।इस दौरान विद्या अभीरा को काफी बुरी बातें कहेगी। जिन्हें सुनकर कावेरी पोद्दार का पारा भी हाई होने वाला है। जिसके बाद कावेरी विद्या को परिवार के साथ घर छोड़ने के लिए कह देगी।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स शो को टीआरपी में बनाए रखने के लिए हर दूसरे दिन Twist & Turns लेकर आ रहे हैं। बीते कई दिनों से शो में देखने को मिल रहा है की विद्या का गु्स्सा अभीरा और अरमान को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अरमान अपनी मां को मनाने के लिए खूब पापड़ बेल रहा है। लेकिन विद्या बेटे को माफ करने के लिए राजी ही नही हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अभीरा भी अच्छी बहू बनकर अपनी सास विद्या को मानने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन विद्या की नाराजगी टस से मस नहीं हो रही।
संजय परिवार को बताएगा अभीरा - रूही का सच !
बता दें कि अब पोद्दार हाउस में जमकर बवाल होने वाला है। फ़िलहाल घर में नवरात्रि का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं जबसे संजय यानि फूफा सा को ये पता है की अभीरा और रूही सगी बहने हैं। तभी से वो मनीष को ब्लैकमेल करने में लगा हुआ है। संजय ने मनीष को धमकी दी है की वो पूरे पोद्दार परिवार को बता देगा की अभीरा और रूही सगी बहने हैं और अभीरा की मां अक्षरा ने रूही की माँ आरोही की जान ली है। वहीं मनीष संजय के आगे सर झुकाएगा, लेकिन उसके बाद भी संजय यानि फूफा सा अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं वो पूरे परिवार को ये सच बताकर घर में फूट डाल देगा। संजय की बात सुनकर रूही अपना आपा खो देगी और पूरे घर को सर पर उठा लेगी। रूही को इस कदर ग़ुस्सा आएगा वो अभीरा को धक्का दे देगी और खूनी की बेटी बोलकर वहाँ से चली जाएगी।
विद्या को घर से बाहर करेगी कावेरी !
वही रूही की ये हालत देखकर विद्या अपनी सास कावेरी से लड़ना शुरू कर देगी। विद्या रोहित और रूही को अपने परिवार का हिस्सा बताएगी। इस दौरान विद्या अभीरा को काफी बुरी बातें कहेगी। जिन्हें सुनकर कावेरी पोद्दार का पारा भी हाई होने वाला है। जिसके बाद कावेरी विद्या को परिवार के साथ घर छोड़ने के लिए कह देगी। वहीं रूही विद्या के साथ जाने से मना कर देगी। रूही पूरे परिवार के सामने दावा करेगी की वो पोद्दार हाउस का बँटवारा करना चाहती है। एक तरफ कावेरी अपनी बहू विद्या को घर से बाहर निकाल देगी। वहीं दूसरी तरफ़ उनकी पोता बहू घर का बंटवारा करने को कहेगी।