Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan - Abhira की मदद करेगा Rohit, नया परपंच रचेगा Sanjay !
बताया जा रहा है कि शो में लीप के बाद अरमान और अभिरा के बच्चे पर फोकस किया जाएगा। ये सभी जानते हैं कि अब शो फिर से अभिरा की प्रेग्नेंसी पर फ़ोकस किया जा रहा है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे , रोहित अभिरा और अरमान की मदद करने का फैसला करेगा । इतना ही नहीं रोहित रूही को मनाएगा। वहीं रुही अभिरा और अरमान के बच्चे की सेरोगेट करने के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि मां बनने के बदले रुही अभिरा और अरमान के साथ एक डील करेगी । डील के मुताबिक़ अभिरा और अरमान अपनी ज़मीन जायदाद रूही को देने का वादा करेंगे ।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों बवाल देखने को मिल रहा है। शो की स्टोरी में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में अब एक के बाद एक बदलाव आ रहे हैं। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। काफी दिनों से शो सास बहू का ही ड्रामा देखने को मिल रहा था । लेकिन अब मेकर्स समझ गए हैं कि सास बहू का झगड़ा ज्यादा दिेनों तक टीआरपी नहीं बटोर सकता है। ऐेसे में मेकर्स शो में पाँच महीनो का लीप लेकर आ गए हैं।
अरमान - अभिरा की मदद करेगा रोहित !
बताया जा रहा है कि शो में लीप के बाद अरमान और अभिरा के बच्चे पर फोकस किया जाएगा। ये सभी जानते हैं कि अब शो फिर से अभिरा की प्रेग्नेंसी पर फ़ोकस किया जा रहा है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे , रोहित अभिरा और अरमान की मदद करने का फैसला करेगा । इतना ही नहीं रोहित रूही को मनाएगा।
वहीं रुही अभिरा और अरमान के बच्चे की सेरोगेट करने के लिए राजी हो जाएगी। हालांकि मां बनने के बदले रुही अभिरा और अरमान के साथ एक डील करेगी । डील के मुताबिक़ अभिरा और अरमान अपनी ज़मीन जायदाद रूही को देने का वादा करेंगे ।
नया परपंच रचेगा Sanjay !
वहीं अरमान और अभिरा रुही की हर एक शर्त को मानने के लिए राजी हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ़ संजय को अभिरा और अरमान के प्लान की भनक लग जाएगी। अभिरा और अरमान को सबक सिखाने के लिए संजय उनके पीछे पड़ जाएगा। संजय पूरी कोशिश करेगा कि वो अभिरा और अरमान की डील के बारे में जान सके। जल्द ही संजय को अभिरा और अरमान के प्लान के बारे में सब पता चल जाएगा।
ऐसे में अभिरा और अरमान ज्यादा दिनों तक खुशी नहीं मना पाएंगे। संजय अभिरा और अरमान के प्लान के बारे में कावेरी को बताएगा।डील के बारे में पता चलते ही पूरे पोद्दार परिवार में जमकर हंगामा देखने को मिलेग
परिवार से बगावत करेंगे अरमान- अभिरा !
वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि अभिरा और अरमान अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के लिए पूरे परिवार से बगावत करने वाले हैं। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं की अरमान और अभिरा को आने वाले दिनों में किन किन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । क्योंकि कावेरी पोद्दार यानि दादी सा और संजय भंसल इन दोंनों का जीना दुश्वार करने वाले हैं। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में कौनसा नया ड्रामा देखने को मिलता है।
टीआरपी में बना हुआ है शो !
बता दें कि सीयिरल ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त टीआरपी में बना हुआ हैं। टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज़ में से एक ये शो भी है। साल 2009 में शुरु हुआ ये शो इतने सालों बाद भी दर्शकों का मनोरजन करने में कामयाब हो रहा है। शो में अब तक कई generation गेप आ चुके हैं।
सबसे पहले इस शो के लीड हिना और करण मेहरा थे । फिर शिवनांगी जोशी और मौसीन खान, इसके बाद हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर ने ये शो किया । उसके बाद अब Samriddhi shukla और रोहित पुरोहित शो के लीड बने हैं। राजन शाही का ये शो सालों से धमाल मचा रहा है।