Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Rohit के मरने के बाद गलत कदम उठाएदी Ruhi, टूट जाएंगे Armaan - Abhira !

इस दौरान अभिरा सबको बताएगी कि सेरोगेसी का क्या मतलब होता है। वहीं इस बीच रोहित और अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा।सर्जरी होने के बाद भी डॉक्टर्स रोहित की जान नहीं बचा पाएंगे।रोहित अरमान को रूही की जिम्मेदारी सौंप कर मर जाएगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Rohit के मरने के बाद गलत कदम उठाएदी Ruhi, टूट जाएंगे Armaan - Abhira !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दूसरे दिन कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, फ़िलहाल शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इससे शो की पूरी कहानी ही बदल जाएगी। मेकर्स शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए नए नए ट्विस्ट एड कर रहे हैं।ताकि दर्शक शो के साथ बने रह हैं। 

शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट !

वहीं जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही के पति रोहित की मौत होने वाली है।रोहित की जान जाते ही अभिरा और अरमान की जिदंगी में भुचाल आ जाएगा। शो में की कहानी में अब तक आपने देखा, संजय जान जाता है कि रूही रोहित की नहीं बल्कि अरमान के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में संजय परिवार के लोगों को ये सच बताने का फैसला करता है।इसी बीच शो की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल दरअसल शो की कहानी मे शिवानी अभिरा और अरमान के फैसले का सपोर्ट करेगी। शिवानी दावा करेगी कि उनको रूही की मदद से ही माता पिता बन जाना चाहिए । 

संजय ने बताया अरमान - अभिरा का सच !

वहीं संजय रोहित को फर्म ज्वाइन करने के लिए कहेगा। रोहित संजय को आँख दिखाएगा। ऐसे में संजय रोहित के फर्म में जाने पर ही बैन लगा देगा। वहीं अरमान और अभिरा पोद्दार परिवार जाने से  साफ़ इंकार कर देंगे। अभिरा और अरमान फैसला करेंगे की वो मेहनत करके अपना नाम ख़ुद ही बनाएंगे। वहीं संजय परिवार के लोगों को बता देगा कि रूही अरमान और अभिरा के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में परिवार के लोग रूही को बद्चलन बताना शुरू कर देंगे।


रोहित की मौत के बाद ग़लत कदम उठाएगी रूही !

वहीं इस दौरान अभिरा सबको बताएगी कि सेरोगेसी का क्या मतलब होता है। वहीं इस बीच रोहित और अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा।सर्जरी होने के बाद भी डॉक्टर्स रोहित की जान नहीं बचा पाएंगे।रोहित अरमान को रूही की जिम्मेदारी सौंप कर मर जाएगा।

वहीं रोहित के मरने के बाद रूही पूरी तरह से टूट जाएगी। इस दौरान रुही गुस्से में ग़लत कदम उठाने की कोशिश करेगी। रोहित के मरने के बाद रूही पहाड़ से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश करेगी. हालांकि अमान सही समझ पर आकर रूही की जान को बचा लेगा । 

क्या टूट जाएगा अरमान - अभिरा का सपना ?
बता दें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में जमकर ड्रामे होने वाले है। सुनने में आ रहा है की रोहित के मरने के बाद रूही अरमान के बच्चे को उन्हें देगी। बल्कि उसे खुद अपना बच्चा बताएगी।ऐसे में अभिरा और अरमान का सपना एक बार फिर से टूटता दिख रहा है। इस दौरान सभी घरवाले रूही का साथ देंगे। रुही की हालत देखकर कोई उससे कुछ नहीं कहेगा। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभिरा अपने बच्चे को हासिल करने के लिए शो में आगे क्या करते दिखेंगे। 

2009 से मनोरंजन कर रहा शो !
बताते चले की सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर राज कर रहा है,ये शो आज भी लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो में अब तक चार generation एज गेप आ चुके हैं।लेकिन फिर भी ये शो टीआरपी में बना हुआ है। 2009 में शुरू हुआ ये शो साल 2025 में भी अपना जलवा बरकरार रखने में कामयाब हो रहा है। 
Advertisement
Advertisement