Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Abhira को अपना बच्चा देने का ऐलान करेगी Ruhi, फिर करेगी ऐसी घटिया हरकत !

अब शो में रुही अभिरा के अरमानों को कुचलती नज़र आने वाली हैं।दरअसल शो में रूही की फिर से बेड साइड देखने को मिलने वाली है और रूही अभिरा के अरमानों का गला घोटती नज़र आएँगी।अरमान ने ऑफिस में जिस तरह से बर्ताव किया और लेप टॉप फेंक कर मारा उसके बाद दादी सा अरमान की काफ़ी बेइज़्ज़ती करने वाली हैं। वो अरमान को नौकरी से निकालने की धमकी दे देती हैं। जिसके बाद अरमान को और भी ज़्यादा ग़ुस्सा आ जाता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Abhira को अपना बच्चा देने का ऐलान करेगी Ruhi, फिर करेगी ऐसी घटिया हरकत !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर ले हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है।शो में काफ़ी दिनों से अरमान और अभीरा के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है। जबसे अरमान और अभिरा की शादी हुई है तभी से दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये सभी जानते है की इस शादी से अरमान की माँ यानि विद्या पोद्दार बिल्कुल खुश नहीं है।विद्या ने ये शादी रोकने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वो चाहकर भी ये शादी होने से रोक नहीं पाई।  विद्या का ग़ुस्सा अरमान और अभीरा को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही वजह है की विद्या ने अरमान को अपना बेटा मानने से भी मना कर दिया है जिसकी वजह से अरमान काफ़ी परेशान रहने लगा है और अभीरा संग रिश्ते में दूरियाँ आ रही हैं।

अब शो में एक और बड़ा Twist आने वाला है। शो में फ़िलहाल दिखाया जा रहा है की अभिरा और रुही के बीच की दुरियां अब कम होने लगी हैं।दोनों एक दूसरे के साथ काफ़ी अच्छा व्यवहार करने वाली है।शो में दिखाया जा रहा है की रुही ने ख़ुद को बदल लिया है और वो अब सभी का दिल जीतने में लगी हुई है।लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है की जल्द ही अभिरा का असली चेहरा सबक़े सामने आने वाला है।जल्द ही शो में ऐसा धमाकेदार Twist आने वाला है।जिसकी वजह से शो की टीआरपी में चार चाँद लगने वाले हैं।

बता दें कि फ़िलहाल शो में विद्या का जन्मदिन सेलीब्रेट होने वाला है। अभिरा विद्या को खुश करने के लिए पार्टी की सारी तैयारियाँ ख़ुद कर रही है। लेकिन वो सबको ये दिखा रही है की पार्टी की सारी तैयारियां रुही कर रही है।शो में जहां अभिरा और अरमान के बीच बात बात पर झगड़े हो रहे हैं। वहीं  दूसरी तरफ़ रुही और रोहित भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।रूही अरमान को भूलकर रोहित संग एक नई शुरुआत कर कर रही है।शो में नया लीप लाने के बाद  सब कुछ बदल गया है…लीप के बाद अभीरा ने पोद्दार फ़र्म ज्वाइन कर ली है । लेकिन वो  अरमान से दूर हो जाती रही है।दोनों शादी के रिश्ते को सिर्फ़ निभाएँगे। बीते एपिसोड में ऑफिस में सबके सामने अरमान अभिरा पर बहुत ही गंदे तरीक़े से चिल्ला दिया था। ऐसा पहली बार था। जब अरमान ने पूरे ऑफिस के सामने अभिरा के साथ ऐसा बर्ताव किया हो।अभिरा इतना परेशान हो जाती हैं की वो बी नानू से अपना दुखड़ा रोती है।जिसके बाद बी नानू अभिरा को हिम्मत से काम लेने के लिए बोलते हैं।

अब शो में रुही अभिरा के अरमानों को कुचलती नज़र आने वाली हैं।दरअसल शो में रूही की फिर से बेड साइड देखने को मिलने वाली है और रूही अभिरा के अरमानों का गला घोटती नज़र आएँगी।अरमान ने ऑफिस में जिस तरह से बर्ताव किया और लेप टॉप फेंक कर मारा उसके बाद दादी सा अरमान की काफ़ी बेइज़्ज़ती करने वाली हैं। वो अरमान को नौकरी से निकालने की धमकी दे देती हैं। जिसके बाद अरमान को और भी ज़्यादा ग़ुस्सा आ जाता है।

वहीं अरमान अभिरा को पार्टी करने से मना करेगा। हालाँकि पूरा परिवार विद्या का जन्मदिन सेलीब्रेट करेगा। इस दौरान अरमान और अभिरा की लड़ाई हो जाएगी।अभिरा अरमान का पीछे करने की कोशिश करेगी। तभी रूही बेहोश हो जाएगी। जिसके बाद डॉक्टर सभी घरवालों को बताएँगी की रूही माँ बनने वाली है। रूही अपना बच्चा अभिरा को देने का ऐलान करेगी। ऐसा वादा करके रुही अपना अबॉर्शन करवा देगी। रूही अपने बच्चे के ज़रिए अभिरा के इमोशन्स के साथ खेलने वाली है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौनसा नया ड्रामा होता है।

बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।
Advertisement
Advertisement