Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को खूनी कहेगी रूही, अरमान से शादी तोड़ पोद्दार हाउस छोड़ देगी अभीरा !
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर बवाल कटने वाला है।बीते एपिसोड में देखने को मिला था का अभिरा ने पहाड़ी स्टाइल में अपनी रस्म को काफ़ी अच्छे तरीक़े से किया था।अभिरा अपने माइके की तरफ़ से एक Function करना चहाती थी।जिसे अभीरा ने पूरे धुम धड़ाके के साथ किया था।अभिरा की नथ वाली रस्म में बी नानू यानि मनीष गोयनका को ये सच भी पता चल जाता है की अभिरा अक्षरा की बेटी है।
स्टार प्लस के शो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल अरमान और अभिरा की शादी का ट्रेक चल रहा है।शो में फ़िलहाल हर रोज़ नए नए ड्रामे हो रहे हैं। शादी की हर रस्म में दादी सा अभिरा के सामने चुनौती रख रही हैं।जिसे अभिरा पूरा करने में लगी हुई है।बीते एपिसोड में देखने को मिला था का अभिरा ने पहाड़ी स्टाइल में अपनी रस्म को काफ़ी अच्छे तरीक़े से किया था।अभिरा अपने माइके की तरफ़ से एक Function करना चहाती थी।जिसे अभीरा ने पूरे धुम धड़ाके के साथ किया था।अभिरा की नथ वाली रस्म में बी नानू यानि मनीष गोयनका को ये सच भी पता चल जाता है की अभिरा अक्षरा की बेटी है।इतना ही नहीं इस बीच मनीष की तबीयत भी बिगड़ जाती है। हालाँकि अभिरा टाइम से बी नानू के पास पहुँच जाती है और उन्हें ठीक कर देती है।
वहीं अब अभिरा की परेशानी और भी बढ़ने वाली है।शादी से पहले दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा के सामने आख़िरी चुनौती रखने वाली है।दरअसल शो के Up Coming एपिसो़ड में दादी सा यानि कावेरी पोद्दार ने अभिरा को भात की रस्म करने के लिए बोला है। इस रस्म में अभिरा को अपने मायके के लोग भी साथ में लाने हैं और ससुराल वालों के लिए गिफ्स भी लेकर आने हैं।
शो के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा की अगले दिन सभी लोग रस्म के लिए तैयार हो जाते हैं और फिर दादी सा अभिरा से उसके परिवार के बारे में पूछते हैं। तभी घर में मनी गोयनका आते हैं और अभिरा की मामा भात की रस्म करने के लिए बोलते हैं।इस दौरान संजय मनीष गोयनका से सवाल करता है तो मनीष गोयनका ग़ुस्से में खुलासा कर देते हैं कि की अभीरा अक्षरा की बेटी हैं। ये बात सुनते ही रुही को ज़ोर का झटका लगता है और वो सीधा अभिरा को थप्पड़ जड़ देती हैं और अभिरा को जमकर सुनाती है और उसकी माँ अक्षरा को खूनी बोलती है।रुही की ये बातें अभिरा बर्दाश्त नहीं कर पाती और शादी तोड़कर चली जाती है।बता दें कि दादी सा की आख़िरी चुनौती को भी अभिरा ने पूरा कर दिया है और वो दादी सा से जीत गई है।
अब अभिरा की सच्चाई जानने के बाद रुही अपनी बहन से और भी ज़्यादा नफ़रत करने लग जाएगी।वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गोयनका अभिरा को अपने साथ उसके घर ले जाएँगे।सुनने में आ रहा है की अभिरा की शादी की तैयारी गोयनका हाउस में होगी।अब गोयनका हाउस से ही अभिरा की ढोली उठेगी।अब देखने वाली बात तो ये होगी की अभिरा और अरमान की शादी बिना किसी ड्राम के पूरी होती है या नहीं।वैसे सुनने में तो ये भी आ रहा है की शो में जल्द ही रोहित की मौत का ट्रेक भी दिखाया जाने वाला है। जिसके बाद पोद्दार हाउस में बवाल मच जाएगा।जिसके बाद अभिरा और अरमान की शादी में भी काफ़ी ड्रामे देखने को मिलेंगे..खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में कौन सा नया Twist आने वाला है।