Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan के साथ Japan चली जाएगी Ruhi, अकेली पड़ेगी Abhira

रूही को सँभालने के लिए अरमान अपना घर एक बार फिर से छोड़ने वाला है। अरमान और रुही दक्ष के साथ जापान शिफ्त होने वाले हैं। बताया जा रहा है की अब शो में रुही के चक्कर में अरमान अभिरा को नज़र अंदाज़ करने वाला है। अरमान की ये हरकत अभिरा पर भारी पड़ने वाली है। रुही की वजह से एक बार फिर से अरमान और अभिरा के बीच दूरी आने वाली

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: Armaan के साथ Japan चली जाएगी Ruhi, अकेली पड़ेगी Abhira
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में फ़िलहाल ऐसा ट्रेक चल रहा है जिसने शो की टीआरपी को सांतवे आसमान पर पहुंचा दिया है। शो में इनदिनों रोहित और शिवानी की मौत वजह से मातम पसरा हुआ है।हाल ही में गणगौर के त्योहार के दौरान सिलंडर फटने की वजह से रोहित और शिवानी की मौत हो गई है। मौत से पहले रोहित कावेरी को अपनी आखिरी इच्छा बताता है। इस बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। 

अरमान को लगेगा सदमा !

रोहित के साथ साथ अरमान भी इलाज चल रहा था। डॉक्टर्स अरमान को बचा ले जाएंगे। होश आते ही अरमान सबसे पहले रोहित के बारे में सवाल करेगा । अरमान को पता चलेगा कि रोहित की मौत हो चुकी है।ये बात जानकर अरमान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी। वहीं विद्या रोहित को जगाने की कोशिश करेगी। रोहित की मौत के बाद अरमान बहुत आंसू बहाएगा। इस दौरान अरमान को पता चलेगा कि रोहित के साथ साथ शिवानी भी दुनिया छोड़कर जा चुकी है। 

अरमान के साथ जापान शिफ्ट होगी रूही !

रोहित और शिवानी का जाना अरमान को बुरी तरह तोड़कर रख देगा। अरमान फैसला करेगा कि वो रुही का पूरा ख्याल रखेगा।रोहित की मौत के बाद रूही अपनी जान देने की कोशिश करेगी। अरमान अपनी जानकर पर खेलकर रूही को बचाएगा। 

रूही को सँभालने के लिए अरमान अपना घर एक बार फिर से छोड़ने वाला है। अरमान और रुही दक्ष के साथ जापान शिफ्त होने वाले हैं। बताया जा रहा है की अब शो में रुही के चक्कर में अरमान अभिरा को नज़र अंदाज़ करने वाला है। अरमान की ये हरकत अभिरा पर भारी पड़ने वाली है। रुही की वजह से एक बार फिर से अरमान और अभिरा के बीच दूरी आने वाली है। 

अभिरा के खड़ी को परेशानी !

बताया जा रहा है कि शो को लेकर नए नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। सुननें में आ रहा है कि रुही अभिरा को उसका बच्चा नहीं देगी और वो अरमान में वो रोहित को देखेगी । इस  दौरान सभी घरवाले रुही का ही साथ देने वाले हैं। मीडिया रिपोट्स की माने तो अभिरा पर जल्द ही दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आगे आगे क्या क्या बवाल मचता है। 

टीआरपी में छा गया शो !
बताते चलें की राशन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी सालों से टीआरपी में राज कर रहा है। 2009 में शुरू हुआ ये शो 2025 में भी धमाल मचा रहा है। रोहित पुरोहित और समृर्द्धि शुक्ला की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। कई टाइम से शो टॉप 5 में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें