Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18 April: Ruhi की वजह से Armaan को सबक सिखाएगी Abhira, टूट जाएगी शादी!

शो में अभी तक आपने देखा कि अरमान और रूही की नजदीकियां अभिरा को परेशान कर देती हैं. वहीं इस बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा की पीठ पीछे रूही अरमान के साथ नैन मटक्का करना शुरु कर देगी, रूही में आए बदलाव को देखकर अरमान घबरा जाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 18 April: Ruhi की वजह से Armaan को सबक सिखाएगी Abhira, टूट जाएगी शादी!
स्टार पल्स के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. रोहित की मौत के बाद से ही रूही अकेली पड़ गई है और अब अरमान और अभिरा के रिश्ते के बीच आ रही है. रूही ने अरमान को लेकर सपने सजाने शुरु कर दिए हैं. 

अरमान संग नैन मटक्का करेगी रूही!

शो में अभी तक आपने देखा कि अरमान और रूही की नजदीकियां अभिरा को परेशान कर देती हैं. वहीं इस बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा की पीठ पीछे रूही अरमान के साथ नैन मटक्का करना शुरु कर देगी, रूही में आए बदलाव को देखकर अरमान घबरा जाएगा. 
अभिरा की क्लास लगाएगी कावेरी पोद्दार!
वहीं अरमान और रुही को क़रीब देखकर कावेरी अभिरा की क्लास लगाएगी. कावेरी अभिरा को समझाएगी कि अगर उसने अरमान पर लगाम नहीं लगाई तो वो उसके हाथ से निकल जाएगा. जल्द ही अभिरा इस बारे में अरमान से बात करेगी. लेकिन अरमान अभिरा को ही ग़लत बताना शुरु कर देगा. 

फिर अलग होंगे अरमान-अभिरा!

वहीं जल्द ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कुछ महीनों का लीप देखने को मिलने वाला है. लीप के बाद अभिरा परिवार को गुड न्यूज़ सुनाएगी.लीप आते ही अरमान और रूही एक हो जाएंगे. अरमान अपनी नई पत्नी और बच्चे पर फ़ोकस करना शुरु कर देगा. वहीं अभिरा अपने बच्चे के साथ जिंदगी शुरु करेगी. इस बार अभिरा अरमान को माफ नहीं करेगी.इस बार अभिरा की जिदंगी में अरमान की कोई जगह नहीं होगी. ये बात अरमान को अंदर ही अंदर तकलीफ़ देने वाली है. 

अभिरा का सहारा बनेगी कावेरी पोद्दार!
वहीं अभिरा के इस बुरे समय में कावेरी पोद्दार उसका सहारा बनने वाली है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे कि अरमान के जाने के बाद किस तरह से कावेरी अभिरा की मदद करेगी. इस बार दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा का साथ देने वाली है. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभीरा अरमान को अपनी जिदंगी में वापस आने देगी या नहीं. 

टीआरपी में इस हफ्ते फेल हुआ शो!
अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समृर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगों का मनोरंजन करने में इस हफ्ते फेल साबित होता दिख रहा है. शो की कहानी की लोगों को बोर कर रही है. सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले में अब चौथे नंबर पर खिसक गया है.  काफी दिनों से ये शो टॉप 3 में बना हुआ था. लेकिन लगता है दर्शकों को अरमान ,अभिरा और रुही का लव ट्रायगंल कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है. इस हफ्ते इस शो को 1.8  रेटिंग मिली हैं. फ़िलहाल शो में रूही, अरमान और अभिरा पर फ़ोकस किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें