Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler : चॉल में रहने को मजबूर हुए Armaan - Abhira, शो में आएगा ये बड़ा Twist !

शो में विद्या और कावेरी पोद्दार की सच्चाई सामने आने के बाद से ही अरमान टूट गया है। विद्या मां से इतना बड़ा धोखा मिलने के बाद अरमान ने बड़ा कदम उठाते हुए घर छोड़ने का फैसला किया है। अरमान ने अब अपनी मां शिवानी और अभिरा के साथ नई दुनिया बसाने का फैसला किया है। अरमान ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler : चॉल में रहने को मजबूर हुए Armaan - Abhira, शो में आएगा ये बड़ा Twist !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में इन दिनों हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में जबसे अरमान की मां शिवानी की एंट्री हुई है। तभी से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। 

अरमान ने गुस्से में छोड़ा घर !


शो में विद्या और कावेरी पोद्दार की सच्चाई सामने आने के बाद से ही अरमान टूट गया है। विद्या मां से इतना बड़ा धोखा मिलने के बाद अरमान ने बड़ा कदम उठाते हुए घर छोड़ने का फैसला किया है। अरमान ने अब अपनी मां शिवानी और अभिरा के साथ नई दुनिया बसाने का फैसला किया है। अरमान ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है।

अभिरा ने किया शो के नए ट्विस्ट का खुलासा !


अब जो की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला यानि अभिरा ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जिसे जानने के बाद शो के फैंस भी हैरान रह जाएंगे । एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में अभिरा ने शो को  अपकमिंग एपिसोड को लेकर बताया की - ”अभीरा और अरमान के रास्ते में बहुत सारा प्यार आ रहा है और मुझे लगता है कि इसका बहुत इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि लोग अभिमान को अलग होते नहीं देखना चाहते थे. मुझे लगता है कि यह अंततः अरमान और अभीरा ही हैं, जो विपत्ति, समस्याओं और जीवन की कठिनाइयों के खिलाफ लड़ रहे हैं. वह एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं. इसलिए इस तरह के सीन्स करने में काफी मजा आता है. आनो वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आएंगे.”

चॉल में रहने को मजबूर हुए अरमान और अभिरा !


बता दें कि फ़िलहाल शो में दिखाया जा रहा है की अभिरा और अरमान चॉल में रहने आ गए हैं। वहीं शिवानी की तबीयत ख़राब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अरमान ने मां के इलाज के लिए अपनी सारी जमा पूंजी लगा दी है।उसके पास 2 लाख रूपये थे जो उसने मां के लिए इलाज के लिए अस्पताल में दे दिए । अब अरमान के पास घर के खर्चे उठाने के लिए पैसे नहीं है। अरमान और अभिरा अब एक चॉल में चले गए हैं और उन्होंने अपना जीवन नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है। 

नई चुनौतियों का सामना ! 

बता दें कि चॉल वाले घर में अरमान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हांलाकि अभिरा उसे संभालती दिख रही है।अरमान और अभिरा के लिए ये सफ़र आसान नहीं होने वाला है। दोनों नए घर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने के लिए चॉल में जाना पढ़ रहा है। वहीं टूटे हुए घर में रहना पढ़ रह है। वही अभिरा अरमान को समझाती दिखाई देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ़ दादी सा अरमान को तोड़ने के लिए साज़िश रच रही है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा और अरमान नई चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं। 


टीआरपी में राज कर रहा शो !

बताते चलें की साल 2009 में शुरू हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है लोगों को काफी पसंद आ रहा है । शो में अब तक कई generation और लीप आ चुके हैं। फ़िलहाल शो टीआरपी में धमाल मचा रहा है । सालों से टीआरपी में राज कर रहा ये शो टॉप 3 में बना हुआ है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement