Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: Armaan ने Abhira का फिर छोड़ा साथ, पत्नी की जगह मां को चुना !

बता दें कि अभिरा के साथ साथ अब अरमान को भी पता चल गया है की आरके की मां शिवानी ही उसकी असली मां है।जैसे ही ये ख़बर अरमान को अभिरा ने बताई वो पुरी तरह से टूट गया। तभी अभिरा उसे उसकी असली मां से मिलाने के लिए आरके के घर ले गई । एक दूसरे को देख मां बेटे इमोशनल हो गए । तभी अरमान ने फैसला किया की वो अपनी मां को पोद्दार परिवार वापस में लेकर जाएगा । हालांकि शिवानी मना कर देती है लेकिन अरमान किसी की नहीं सुनता वो अपनी मां को मना लेता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: Armaan ने Abhira का फिर छोड़ा साथ, पत्नी की जगह मां को चुना !
टीवी सीयिरल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाइट वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभिरा काफी दिनों से अरमान की असली मां  की तलाश में लगी हुई थी । वहीं जैसे अभिरा को पता चला है की आरके की मां शिवानी ही अरमान की असली मां है उसके होश ही उड़ गए हैं।

अरमान को मिली अपनी असली मां !

बता दें कि अभिरा के साथ साथ अब अरमान को भी पता चल गया है की आरके की मां शिवानी ही उसकी असली मां है।जैसे ही ये ख़बर अरमान को अभिरा ने बताई वो पुरी तरह से टूट गया। तभी अभिरा उसे उसकी असली मां से मिलाने के लिए आरके के घर ले गई । एक दूसरे को देख मां बेटे इमोशनल हो गए । तभी अरमान ने फैसला किया की वो अपनी मां को पोद्दार परिवार वापस में लेकर जाएगा । हालांकि शिवानी मना कर देती है लेकिन अरमान किसी की नहीं सुनता वो अपनी मां को मना लेता है। 

अरमान के सामने आरके ने रखी शर्त ! 

वहीं दूसरी तरफ आरके ख़ुद को अकेला महसूस करता है, उसको लगता है की अरमान ने उससे सब कुछ छीन लिया है। मां के साथ साथ अरमान ने अभीरा को भी उससे छीन लिया है। वहीं इस दौरान आरके एक चाल चलते हुए अरमान को मां और अभीरा में से किसी एक को चुनने को बोलता है, आरके अरमान को 24 घंटे का समय देता है।अब अपमान धर्म संकट में फँस गया है आख़िर किसे चुने, एक तरफ़ उसकी मां है जिससे वो बच्चन में दूर रहा है। वहीं दूसरी तरफ़ उसका प्यार अभिरा है।जिसके बिना वो जी नहीं सकता है । 

वहीं आने वाले एपिसोड में अभिरा को भी पता चल जाएगा की आरके ने अरमान के सामने क्या शर्त रखी है। तभी अभिरा अरमान के पीछे जाती है लेकिन शिवानी उसे रोक लेती है, तभी अभिरा बताती है की वो आरके की नहीं बल्कि उनके अपने बेटे अरमान की बीवी है। 

अरमान ने अभिरा को छोड़ मां को चुना !

वहीं आरके की शर्त की वजह से अरमान काफी परेशान है। वो ऑफ़िस में बैठकर उस शर्त के बारे में ख़ुद से ही बात कर रहा होता है। तभी अभिरा वहां पहुँच जाती है। अरमान ऑफ़िस में बैठकर सोच रहा होता है की आख़िर वो मां और अभीरा में से किसी एक को कैसे चुन सकता हैं। अरमान की ये बातें सुनकर अभिरा कैबिन में नहीं जाती है और बाहर ही बैठे बैठे सो जाती है। लेकिन अरमान को पता चल जाता है कि अभिरा आई थी और उसे वह अंदर ले जाता है. फिर वह मां को चुनने का फैसला लेता है. 

 आरके  का दिल पिघल गया !
इसके बाद अरमान सुबह सुबह आरके को शराब के नशे में ही अपनी फेवरेट जगह लेकर जाता है और उसे बताता है कि उसने अभिरा को नहीं मां को चुना. तभी अभिरा भी वहां पहुंच जाती है. तो अरमान के फैसले को सही बताती है. इस मौके पर अरमान अभिरा से माफी मांगता है, तो दोनों का प्यार देख आरके पिघल जाता है. वह दोनों को त्याग का देवता बताता है। अब अरमान और अभिरा शिवानी को लेकर पोद्दार हाउस जाने वाले हैं। जहां जमकर हंगामा होने वाला है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा इस नई मुसीबत का सामना कैसे करती है।
Advertisement

Related articles

Advertisement