Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएगा बड़ा लीप, बदल जाएगी Armaan - Abhira की जिंदगी !
वहीं अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने शो को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है।जिसकी वजह से ये शो एक बार फिर से टीआरपी में टॉप पर पहुँच सकता है। दरअसल ख़बर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बार फिर से लीप आने वाला है। शो में लीप आते ही कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। शो में तीन महीनों का लंबा लीप देखने को मिलेगा ।

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में हर दूसरे दिन नए नए ट्टिस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। काफी टाइम से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है जादू फैंस पर सर चढ़कर बोल रहा है। अरमान और अभिरा की जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है।
टीआरपी के लिए मेकर्स का बड़ा दाव !
शो में फ़िलहाल देखने को मिल रहा है की अभिरा और अरमान अपनी अलग ही दुनिया बसाने में लगे हुए हैं। जबसे अरमान और अभिरा ने पोद्दार हाउस को छोड़ा है। उसके बाद से ही शो की टीआरपी थोड़ी डमाडोल हो गई है। कुछ दिनों पहले तो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने टीआरपी के मामले में अनुपमा को भी पीछे छोड़ दिया था। लेकिन शो का नया ट्रेक लोगों को कुछ पसंद नहीं आ रहा है।
शो में आए तीन महीनों का लीप !
वहीं अब सुनने में आ रहा है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने शो को लेकर एक बड़ा फैसला ले लिया है।जिसकी वजह से ये शो एक बार फिर से टीआरपी में टॉप पर पहुँच सकता है। दरअसल ख़बर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बार फिर से लीप आने वाला है। शो में लीप आते ही कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। शो में तीन महीनों का लंबा लीप देखने को मिलेगा ।
आईवीएफ़ करवाने लेंगे फैसला !
शो में लीप के बाद देखने को मिलेगा की अभिरा और अरमान माता पिता बनने के लिए आईवीएफ़ करवाने का फैसला लेंगे ।माता पिता बनने के चक्कर में अभिरा और अरमान डॉक्टर्स के चक्कर लगवाएंगे । जल्द ही अभिरा को पता चलेगा कि वो मां नहीं बन सकती। आईवीएफ़ भी अभिरा की मदद नहीं कर पाएगा। य बात जानकर अभिरा का दिल एक बार फिर से टूट जाएगा। इस दौरान अरमान भी अभिरा को संभालने की कोशिश करेगा । कहना ग़लत नहीं होगा की मेकर्स एक बार फिर से अभिरा की प्रेग्नेंसी पर ही शो की टीआरपी का दाव खेलने वाले हैं।
वैसे पिछली बार भी शो की टीआरपी में तब उछाल आया था । जब अभिरा ने रुही के बच्चे को अपना समझना शुरू कर दिया था। अब एक मेकर्स एक बार फिर से अभिरा की प्रेगनेंसी को भुनाना चाह रहे हैं। अब अरमान और अभिरा इन सब चीजों से कैसे डील करते हैं,ये वाकेई में देखने वाली बात होगी।