Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएगा ज़ोरदार लीप, प्रेंग्नेंट होगी रूही, अरमान-अभिरा में आएंदी दूरियां !
सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सुनने में आ रहा है की मेकर्स जल्द ही शो में लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे अरमान , अभिरा और रुही की ज़िंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है।शो में फ़िलहाल ये देखने को मिल रहा है की अरमान और अभिरा एक दूसरे से ठीक से बात नहीं कर रहे हैं।शादी के बाद से ही अरमान अभिरा से दूर होता जा रहा है और ये बात अभिरा को खाए जा रही है। अभिरा अरमान के क़रीब आने की कोशिश कर रही है। लेकिन अरमान अभिरा से ख़ुद को दूर कर रहा है। विद्या के रूखे व्यवाहर से अरमान पूरी तरह से टूट गया है।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है।शो में काफ़ी दिनों से अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक चल रहा था। अब अरमान और अभिरा का शादी हो गई है। लेकिन इस शादी से अरमान की माँ यानि विद्या पोद्दार बिल्कुल खुश नहीं है।विद्या ने ये शादी रोकने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वो चाहकर भी ये शादी होने से रोक नहीं पाई। वहीं रुही ने भी अरमान और अभीरा की शादी को तोड़ने के लिए काफ़ी कुछ किया था। लेकिन वो भी अपनी चाल में सफल नहीं हो पाई। लेकिन विद्या का ग़ुस्सा अरमान और अभीरा को लेकर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही वजह है की विद्या ने अरमान को अपना बेटा मानने से भी मना कर दिया है जिसकी वजह से अरमान काफ़ी परेशान रहने लगा है और अभीरा संग रिश्ते में दूरियाँ आ रही हैं।
वहीं अब शो में एक बड़ा Twist आने वाला है। जिससे शो की टीआरपी में चार चाँद लग जाएँगे, दरअसल सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब एक नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सुनने में आ रहा है की मेकर्स जल्द ही शो में लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। जिससे अरमान , अभिरा और रुही की ज़िंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है।शो में फ़िलहाल ये देखने को मिल रहा है की अरमान और अभिरा एक दूसरे से ठीक से बात नहीं कर रहे हैं।शादी के बाद से ही अरमान अभिरा से दूर होता जा रहा है और ये बात अभिरा को खाए जा रही है। अभिरा अरमान के क़रीब आने की कोशिश कर रही है। लेकिन अरमान अभिरा से ख़ुद को दूर कर रहा है। विद्या के रूखे व्यवाहर से अरमान पूरी तरह से टूट गया है।
वहीं दूसरी तरफ़ रुही और रोहित भी अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।रूही अरमान को भूलकर रोहित संग एक नई शुरुआत कर कर रही है।वहीं अब मेकर्स शो में नया लीप लाने की तैयारी में हैं और ये लीप लंबा नहीं होगा। बल्कि सिर्फ़ 3 महीने का होगा।इस लीप के बाद अरमान और अभीरा, रोहित और रुही की कहानी आगे बढ़ेगी।बताया जा रहा है की लीप के बाद अभीरा पोद्दार फ़र्म ज्वाइन कर लेगी। लेकिन लो अरमान से दूर हो जाएगी, दोनों शादी के रिश्ते को सिर्फ़ निभाएँगे, दूसरी तरफ़ रूही और रोहित परिवार को आगे बढ़ाएँगे।बताया जा रहा है की जल्द ही रुही प्रेग्नेंट होगी।इसके बाद शो में काफ़ी कुछ बदल जाएगा। रूही को पूरे परिवार का प्यार मिलने वाला है।वहीं अरमान और अभिरा के बीच दुरियाँ आ जाएँगी। विद्या का दिया हुआ श्राप इनकी शादी पर असर डालने लगा है।अब अभीरा कैसे अपनी शादी को सँभालेंगी,ये देखना वाकेई में दिलचस्प होने वाला है।
बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।