Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में आएंगे ये बड़े Twist, बदल जाएगा Abhira - Armaan की जिंदगी !
अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है। वहीं शो में जल्द ही कई सारे Twist आने वाले हैं।बताया जा रहा है की अबीर जल्द ही एक क़ानूनी पचड़े में फँस जाएगा अबीर के ख़िलाफ़ कोर्ट में केस चारू लड़ती दिखाई देगी। दादी सा उसे ये मौक़ा देने वाली है ।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में जमकर बवाल होने वाला है, फ़िलहाल शो में दिखाया जा रहा है की अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है। वहीं शो में जल्द ही कई सारे Twist आने वाले हैं।बताया जा रहा है की अबीर जल्द ही एक क़ानूनी पचड़े में फँस जाएगा अबीर के ख़िलाफ़ कोर्ट में केस चारू लड़ती दिखाई देगी। दादी सा उसे ये मौक़ा देने वाली है ।
वहीं शो में जल्द ही चारू , मनीषा की बेटी कियारा और अबीर के बीच love triangle देखने को मिलने वाला है। ऐसे में दोनों बहनों के बीच जमकर झगड़ा होने वाला है, इस लव triangle से शो में बवाल मच सकता है । वहीं शो में जल्द ही देखने को मिलेगा अभिरा जल्द ही अरमान से मिलने के लिए तैयार हो जाएगी । इस मुलाक़ात के दौरान अभिरा अरमान को माफ़ कर देगी । लेकिन वो अरमान के साथ रहने के लिए मना कर देगी ।
शो में जल्द ही कावेरी पोद्दार और मनीष गोयनका के बीच भी जमकर झगड़ा होने वाला है, बताया जा रहा है की एक इवेंट के दौरान मनीष गोयनका को अवॉर्ड दिया जाएगा,जिसे कावेरी पोदद्दार के हाथों से दिया जाएगा। इस दौरान मनीष कावेरी के चहेरे पर जूता फेक देगा ।जिसके बाद जमकर बवाल होगा । इसके अलावा शो में एक और बड़ा Twist आने वाला है। कहा जा रहा है की ग़ुस्से में अभिरा तलाक़ के काग़ज़ों पर साइन कर देगी । अरमान गलती से मनीष को धक्का दे देगा ।जिसके बाद अभीरा को इस कदर ग़ुस्सा आएगा की वो अरमन को तलाक़ दे देगी ।
सीरियल में दिखाया जाएगा कि मनीष गोयनका तलाक के पेपर्स अरमान के पास भेज देगा, जो अभीरा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. वह समझ जाएगा कि अभीरा ने ये फैसला गुस्से में लिया शो में अक्षरा और अभिमन्यु एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे, लेकिन दोनों फिर भी अलग हो गए. अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि अक्षरा की बेटी की किस्मत भी इसी की तरह निकलेगी. वह भी अरमान से अलग हो जाएगी ।