Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist 5 September: अक्षरा की मौत का सच आएगा सामने,क्या रुही से बदला लेगी अभिरा!
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सबसे बड़ा Twist आने वाला है। दरअसल आने वाले एपिसोड में अभिरा पोद्दार्स के लिए एक फ़ंक्शन रखेगी।जैसा की उसने सभी के सामने कहा था। इस फ़ंक्शन में पोद्दार्स के अलावा गोयनका परिवार भी शिरकत करेगा।अभिरा की सारी तैयारी देखकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा और हर कोई उसकी तारीफ़ करेगा।वहीं इसी फ़ंक्शन में मनीष गोयनका को चल जाएगा की अभिरा,अक्षरा की ही बेटी है।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दूसरे दिन Twist & Turns देखने को मिल रहे हैं । शो में फिलहाल अरमान और अभिरा की शादी का ट्रेक चल रहा है।पोद्दार हाउस बड़े ही धूम धाम से इस शादी के फंक्शन कर रहा है। बीते ऐपिसोड में दादी सा यानि कावेरी पोद्दार ने शादी से पहले अभिरा और अरमान के हाथ में मैरिज कोनट्रेक्ट थमा दिया है। जिसके बाद घर में नया हंगामा शुरू हो गया है। दादी सा की इस शर्त ने अभिरा को पूरी तरह से तोड़ दिया है।यहां तक की अभिरा को धमकी तक दे दी है की अगर वो इन पेपर्स पर साइन नहीं करेंगी।तो वो अभिरा के लोन की गैरंटी से अपना नाम वापस ले लेंगी।अब अभिरा बुरी तरह फंस गई है की वो क्या करे।दादी सा के इस मैरिज कोनट्रेक्ट की वजह अभिरा का अरमान के साथ झगड़ा भी हो गया है।अभिरा अरमान की बात तक नही सुन रही है। वहीं गुस्से में अरमान भी गाड़ी में बैठकर बाहर चला जाता है। लेकिन तभी अरामन की कार का एक्सिटेंड हो जाता है।फिलहाल शो में यहीं तक दिखाया गया है।
अक्षरा की मौत का सच आएगा सामने !
अब शो में जमकर बवाल होने वाला है। क्या अरमान ठीक है। क्या दादी सा अभीरा को मैरिज कोनट्रेक्ट पर साइन कराने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं। ये आने वाले दिनों में साफ़ हो जाएगा।वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की मनीष गोयनका, अभिरा के लिए रूही पर नाराज़ हो दिखाई देंगे।ये सभी जनाते हैं की रुही इस शादी में कोई ना कोई परेशानी खड़ी कर रही है। जिससे दादी सा नाराज़ हो जाएं और अरमान - अभिरा की शादी टूट जाए। बता दें कि दादी सा यानि कावेरी पोद्दार अभिरा को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। वो नहीं चाहती की अफ़रा की घर की बहू बने। लेकिन अपने छोटे पोते रोहित की शर्त के आगे कावेरी पोद्दार को झुकना ही पड़ गया। अब वो पूरी धूम धाम से अरमान और अभिरा की शादी कराना चाहती हैं। सगाई के दौरान रुही ने अभिरा Engagement Ring चुरा ली थी। ताकि वो इस शादी को तुड़वा सके। लेकिन लास्ट मूमेंट पर सब ठीक हो गया।
वहीं अब शो में सबसे बड़ा Twist आने वाला है। दरअसल आने वाले एपिसोड में अभिरा पोद्दार्स के लिए एक फ़ंक्शन रखेगी।जैसा की उसने सभी के सामने कहा था। इस फ़ंक्शन में पोद्दार्स के अलावा गोयनका परिवार भी शिरकत करेगा।अभिरा की सारी तैयारी देखकर पूरा परिवार खुश हो जाएगा और हर कोई उसकी तारीफ़ करेगा।वहीं इसी फ़ंक्शन में मनीष गोयनका को चल जाएगा की अभिरा,अक्षरा की ही बेटी है। वहीं रूही समेत पूरे पोद्दार हाउस को भी पता चलाएगा की अभिरा गोयनका परिवार की ही बेटी है।ये सच जानकर सभी के होश उड़ जाएंगे।शो में जल्द ही अक्षरा की मौत का राज भी खुलेगा और मनीष गोयनका रूही पर अक्षरा की मौत का आरोप लगाएँगे।
शो में होगा ये कि मनीष को पता चल जायेगा कि अक्षरा की मौत हो गई है और उसने मरने से पहले आखिरी पर उसे ही कॉल किया था लेकिन रूही के गुस्से की वजह से वो अक्षरा से बात नहीं कर पता और बिना सुने ही फोन काट देता है। ये सब याद करके मनीष गोयनका का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वह किसी को कुछ नहीं बोलेगा। तभी रूही मनीष के पास बात करने आएगी लेकिन मनीष उससे बात नहीं करेगा। वह कैसे भी अपना गुस्सा शांत रखने की कोशिश करेगा लेकिन ऐसा होगा नहीं। मनीष रूही पर अक्षरा की मौत आरोप लगा देगा। वहीं रूही भी अभिरा से अब और भी ज़्यादा नफ़रत करेगी।जैसे ही रूही को पता चलेगा की अभिरा अक्षरा मांसी की बेटी है। वो अभिरा से पहले से भी ज़्यादा नफ़रत करने लगेगी।वहीं दूसरी तरफ़ मनीष गोयनका अभीरा को अपने साथ घर चलने को कहेंगे।
अब अभीरा सारा सच जानने के बाद बी नानू यानि मनीष गोयनका के साथ उनके घर जाएगी या फिर कोई और फ़ैसला लेगी। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है। ये शो लगातार टीआरपी में बना हुआ है। ये रिश्ता क्या कहलाता है इस कदर धमाल मचा रहा है की टीवी सीरियल अनुपमा को भी कड़ी टक्कर दे रहा है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अभिरा की सच्चाई पता लगने के बाद शो में कौनसा नया ड्रामा होता है।