Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Up Coming Twist: रूही के चलते मंडप से भाग जाएगा अरमान, टूट जाएगी अभिरा !

अरमान और अभिरा की शादी में रूही जमकर बवाल मचाने वाली है। दरअसल अरमान को हासिल करने के लिए रूही अपनी सारी हदें पार करने वाली है। सुनने में आ रहा है की रूही, बिल्कुल अभिरा के जैसे ही ब्राइडल आउटफ़िट पहनने वाली है और बिल्कुल अभिरा की तरह तैयार होती है।शो में बेहद ही भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। रुही अरमान से शादी करने के लिए एक घटिया हरकत करने वाली है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Up Coming Twist: रूही के चलते मंडप से भाग जाएगा अरमान, टूट जाएगी अभिरा !
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।शो में फ़िलहाल अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक चल रहा है।अभी तक आपने शो में देखा था की रुही ने अभिरा की Medical Reports दिखाकर सबको बता दिया है की अभिरा कभी मां नहीं बन पाएगी।जिसने पूरे  पोद्दार परिवार के होश उड़ा दिए हैं। कावेरी पोद्दार और Vidya रिपोर्टस सामने आने के बाद नहीं चाहती की अरमान अभिरा से शादी करे।लेकिन अब जैसे तैसे करके दोनों की शादी का वक़्त आ गया है।लेकिन रूही इस शादी को तोड़ने के लिए हर एक कोशिश कर रही है।जब अरमान और अभिरा की सगाई हुई है। तभी से रुही इनकी शादी तोड़ने में लगी हुई है। लेकिन हर बार रूही अपने मनसूबों में फेल हो जाती है। रुही ने अभिरा की मेडकिल रिपोर्ट दिखाकर दोनों की शादी लगभलग तोड़ ही दी थी।अब फाइनली अरमान और अभिरा की शादी होने जा रही है।

वहीं अब अरमान और अभिरा की शादी में रूही जमकर बवाल मचाने वाली है। दरअसल अरमान को हासिल करने के लिए रूही अपनी सारी हदें पार करने वाली है। सुनने में आ रहा है की रूही, बिल्कुल अभिरा के जैसे ही ब्राइडल आउटफ़िट पहनने वाली है और बिल्कुल अभिरा की तरह तैयार होती है।शो में बेहद ही भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। रुही अरमान से शादी करने के लिए एक घटिया हरकत करने वाली है।शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा की बारात में अरमान अपने परिवार के साथ डांस करता है। तभी एक अंजान शख़्स अरमान के पास आता है। वो आदमी बताता है कि उसे रुही ने भेजा है। वो अरमान को एक वीडियो दिखाता है।जिसमें रुही उसे एक मैसेज देती है।रूही वीडियो मैसेज के ज़रिए अरमान को ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी। रूही कहती है अगर अरमान ने उससे शादी नहीं कि तो वो अपनी जान देगी।रूही अरमान को धमकाती है और कहती है की अगर उसने उसे नहीं चुना तो सुसाइड कर लेगी।रूही की ये बातें सुनकर अरमान शॉक्ड रह जाएगा।

शो में आगे दिखाया जाएगा की अभीरा मंडप पहुँचती है और अरमान को यहाँ ना देखकर चौंक जाती हैं।अरमान रुही के पास जाएगा या वो अभिरा से शादी करने के लिए मंडप में वापस आएगा। ये वाकेई में देखना काफ़ी दिलचस्प होने वाला है।वैसे ऐसा भी सुनने में आ रहा है की रुही अभिरा की जगह अरमान के साथ मंडप में बैठ जाएगी।लेकिन अरमान को एहसास हो जाएगा की ये अभिरा नहीं रुही है। जिसके बाद सबके सामने रुही की पोल खोल देगा। रूही की ये हरकत देख रोहित के भी होश उड़ जाएँगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अरमान और अभीरा की शादी हो पाती है या नहीं।बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है। 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। ये टीवी का सबसे longest Running शो है।इतना ही ये शो फिलहाल टीआरपी में भी धमाल मचा रहा है।अरमान और अभीरा की शादी का ट्रेक लोगों को काफी पसंद आया है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शो में आने वाले दिनों में कौन कौन से ट्वीस्ट एंड टर्न आते हैं।
Advertisement
Advertisement