Yeh Rishta Kya Khelata Hai: Vidya को होगी 10 साल की जेल, Abhira को तलाक देगा Armaan !
शो में जल्द ही आपको देखने को मिलेगा की विद्या अबीर का एक्सीडेंट करने के बाद से ही काफ़ी परेशान हैं और इस, वजह से वो अभिर से माफ़ी मागने की बात करती हैं , रूही अभिरा से बात करती है ताकि वो विद्या की अभिर से करवा सके । लेकिन ऐसा नहीं होता है अभिरा बात कराने से मना कर देती है। और इसी वजह से अरमान का ग़ुस्सा फूट पड़ता है।
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। शो में जबसे अभिर का एक्सिडेंट हुआ है तभी से विद्या का बुरा हाल हो रखा है । हाल ही में विद्या से कार से अभिर का एक्सिडेंट हो गया था । जिसकी वजह से एक बार फ़िर से अभिरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ गई है। अभिरा ठान चुकी हैं की वो विद्या को जेल करवाके ही दम लगेगी।
शो में जल्द ही आपको देखने को मिलेगा की विद्या अबीर का एक्सीडेंट करने के बाद से ही काफ़ी परेशान हैं और इस, वजह से वो अभिर से माफ़ी मागने की बात करती हैं , रूही अभिरा से बात करती है ताकि वो विद्या की अभिर से करवा सके । लेकिन ऐसा नहीं होता है अभिरा बात कराने से मना कर देती है। और इसी वजह से अरमान का ग़ुस्सा फूट पड़ता है।
अब दोनों कोर्ट में लड़ने वाले हैं, वहीं पोद्दार परिवार विद्या को बचाने के लिए एक स्ट्रेटजी बनाने वाला है। इस दौरान संजय बंसल आइडिया देते हैं कि कोर्ट में ये साबित किया जाए कि विद्या की जगह कोई और गाड़ी चल रहा था, ये सब बातें रूही अभिरा को फ़ोन पर बता देती हैं। शो में आगे दिखाया गया कि अभिरा और अरमान का सामना कोर्ट में होगा और इस दौरान अभिरा कुछ ऐसा करेगी जिससे पोद्दार परिवार हिल जाएगा ।
दरलसल अभिरा अबीर के एक्सीडेंट के समय की सीसीटीवी फ़ुटेज कोर्ट में लेकर पहुँच जाती है, जो पोद्दार परिवार के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा । विद्या के खिलाफ मिले सबूत की वजह से पोद्दार परिवार का केस कमजोर पड़ जाएगा और अरमान केस हार जाएगा ।
इस वजह से कोर्ट अब विद्या को सीधा 10 साल की सज़ा सुनाई जाएगी। जिस वजह से अरमान पूरी तरह से टूट जाएगा। इतना ही नहीं अरमान अभिरा को तलाक़ देने का फ़ैसला करेगा । अरमान भी अब अभिरा से जमकर नफ़रत करता दिखाई देगा । इन सब के चक्कर में अरमान और अभिरा के बीच दूरी और बढ़ जाएगी और इनका रिश्ता जुड़ते जुड़ते टूट जाएगा । अभिरा और अरमान के तलाक़ लेने के बाद शो की स्टोरी में क्या मोड़ आएगा। क्या अब अभिरा और अरमान एक दूसरे को माफ़ कर पाएँगे । क्या दोनों की दोबारा सुलह हो पाएगी । ये जानने के लिए आपको ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग एपिसोड देखना होगा ।
बताते चलें की ये रिश्ता क्या कहलाता है सालो से टीवी पर राज कर रहा है, ये टीवी इंडस्ट्री का सबसे longest running शो है। साल 2009 में शुरु हुआ ये शो 2025 में भी टीआरपी में बना हुआ है। शो अब तक चार generations दिखाई जा चुकी हैं। उसके बाद भी ये शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है।