Advertisement

Sunny Deol की JAAT के 8 सीटीमार डायलॉग सुनकर आपका भी दिन बन जाएगा !

फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के डायलॉग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.सनी देओल द्वारा बोले गए डायलॉग्स लोगों की जुबान पर सर चढ़कर बोल रहे हैं.सनी देओल की फिल्मों की ख़ासियत है उनकी फिल्म में बेहद ही दमदार डायलॉग्स होते हैं.अब जाट के डायलॉग्स भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं.सोशल मीडिया पर सनी देओल के डायलॉग्स की क्लिप खूब वायरल हो रही हैं.तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको जाट के ट्रेडिंग डायलॉग्स के बारे में.
Sunny Deol की JAAT के 8 सीटीमार डायलॉग सुनकर आपका भी दिन बन जाएगा !
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल  और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट बॉक्स ऑफ़िस पर ग़दर काट रही है.फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की तरफ़ से बेहद ही जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.बॉक्स ऑफ़िस पर जाट बनकर सनी देओल ने ऐसी दहाड़ लगाई है हर कोई उनका फ़ैन हो गया है.जहां फिल्म में सनी देओल के एक्शन की जमकर तारीफ़ हो रही है.वहीं विलेन के रोल में रणदीप हुड्डा ने भी बवाल काट दिया है.फिल्म की स्टोरी से दर्शक बखूबी कनेक्ट कर रहे हैं.मास ऑडियंस को ये फिल्म खूब भा रही है. 

फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के डायलॉग्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.सनी देओल द्वारा बोले गए डायलॉग्स लोगों की जुबान पर सर चढ़कर बोल रहे हैं.सनी देओल की फिल्मों की ख़ासियत है उनकी फिल्म में बेहद ही दमदार डायलॉग्स होते हैं.अब जाट के डायलॉग्स भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं.सोशल मीडिया पर सनी देओल के डायलॉग्स की क्लिप खूब वायरल हो रही हैं.तो चलिए इंतज़ार किस बात का बताते हैं आपको जाट के ट्रेडिंग डायलॉग्स के बारे में.

जाट के दमदार डायलॉग्स!


1: “मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ते” - सनी देओल 

2: “रनतूंगा के इलाके में रास्ता किलोमीटर में नहीं, बिछी हुई लाशों में नापा जाता है।” - रणदीप हुड्डा 

3: “जान की कीमत जान कर भी जान को जोखिम में डालने वाला। मैं जाट हूं,मैं तुझे और तेरी लंका को यहीं फूंक दूंगा” -  सनी देओल 

4:  “अम्मा मैं किसान हूं, जाट हूं, तेरा मेरा रिश्ता खून का नहीं, मिट्टी का है”- सनी देओल

5: “एक सॉरी के लिए मैंने हाथ उठाया तो सोचो लड़कियों की इज्जत के लिए मैं क्या कर सकता हूं”- सनी देओल

6: “ओय…ये ढाई किलो के हाथ की ताकत, पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा. ये हाथ उठेगा न, तो पूरा इंडिया गूंज उठेगा…सॉरी बोल.”- सनी देओल

7: “ये हमारी लंका है और इस लंका में कदम रखने से भगवान भी डरता है”- रणदीप हुड्डा

8: “जब मैं मारना शुरू करता हूं, न मैं गिनता हूं, न मैं सुनता हूं”- सनी देओल

जाट ने अब तक कमाए इतने करोड़ !

बात करें जाट के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की तो इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 9.62 करोड़ की कमाई की थी.वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ का कारोबार किया है.फिल्म ने अब तक 16.62 करोड़ की कमाई कर डाली है.उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म शनिवार और रविवार को बेहद ही शानदार कलेक्शन कर सकती है.100 करोड़ के बजट में बनी जाट का लोगों में जमकर भौकाल देखने को मिल रहा है.पब्लिक ट्रक -  ट्रैक्टर के साथ सनी देओल की जाट देखने थियेटर पहुंच रहे हैं.

जाट की स्टार कास्ट!

बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट को साउथ के जाने माने डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है.100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा  विनीत कुमार,सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, उपेंद्र लिमये और रेजिना कैसेंड्रा जैसे स्टार्स नजर आए हैं.सनी देओल को लोग शुरू से एक्शन फिल्मों में पसंद करते नज़र आए हैं.यही वजह है की सनी देओल ग़दर 2 के बाद जाट के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ गए हैं.खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर क्या धमाल मचाती है.
Advertisement

Related articles

Advertisement