Advertisement

Yudhra : खून-खराबा करेंगे Siddhant Chaturvedi, बड़े पर्दे पर पहली बार करेंगे एक्शन !

सिद्घांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं अब जल्द ही एक्टर युध्रा नाम की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। ये एक एक्शन फ़िल्म होगी।फ़िल्म में सिद्घांत चतुर्वेदी के साथ साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी दिखाई देंगी।हाल ही में फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया गया है।दरअसल फ़िल्म की रिलीज़ डेट के साथ साथ मेकर्स ने दो पोस्टर्स भी जारी किए हैं।
Yudhra : खून-खराबा करेंगे Siddhant Chaturvedi, बड़े पर्दे पर पहली बार करेंगे एक्शन !
बॉलीवुड एक्टर सिद्घांत चतुर्वेदी आए दिन चर्चा में बने ही रहते हैं। जल्द ही एक्टर एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं।अभी  तक सिद्घांत चतुर्वेदी को लोगों ने रोमांस और रैपर करते ही देखा है। लेकिन अब पहली बार वो बड़े पर्दे पर एक्शन करते दिखाएँगे। जिसकी वजह से एक्टर के फैंस भी काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं।सिद्घांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वहीं अब जल्द ही एक्टर युध्रा नाम की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। ये एक एक्शन फ़िल्म होगी।फ़िल्म में सिद्घांत चतुर्वेदी के साथ साउथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी दिखाई देंगी।हाल ही में फ़िल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया गया है।

दरअसल फ़िल्म की रिलीज़ डेट के साथ साथ मेकर्स ने दो पोस्टर्स भी जारी किए हैं।दोनों पोस्टर्स में सिद्धांत खून से लथपथ दिख रहे हैं।उनके हाथ ख़ून से सने हैं और एक हाथ में गन हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में एक्ट्रेस, मालविका मोहनन ने सिद्धांत को गले लगाया हुआ है।इस पोस्टर में भी दोनों को खून से सने हुए हैं।बता दें कि ये फ़िल्म 20 सितंबर में रिलीज़ होगी।इस फ़िल्म को Excel Entertainment ने बनाया है। फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर है,जिन्होंने सिद्धांत को बॉलीवुड में लांन्च किया था।युध्रा को रवि उदयावर  ने डायरेक्ट किया है।इस फिल्म के गाने जावेद अख्तर ने लिखे हैं।बताया जा रहा है की इस फिल्म का ऐलान 2021 में किया गया था। लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई थी।वहीं अब पूरे तीन बाद ये फिल्म रिलीज होने वाली है।पहली बार सिद्धांत एक्शन करते नजर आएंगे।


बता दें कि साल 2019 में फ़िल्म गली बॉय के ज़रिए  सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।फ़िल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम रोल में नज़र आए थे।ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई थी। इस फ़िल्म के बाद से ही  सिद्धांत की डिमांड काफ़ी बढ़ गईं थी। इस फ़िल्म के बाद एक्टर ने रानी और सैफ़ के साथ बंटी और बबली में काम किया था। इसके अलावा एक्टर ने दीपिका और अन्नया पांडे के साथ गहराइयाँ, कैटरीना कैफ के साथ फ़ोन भूत जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है।वहीं अब वो युध्रा के ज़रिए एक्शन अवतार में नज़र आएँगे।इसके अलावा एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ फ़िल्म धड़क 2 में नजर आएँगे।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिद्धांत एक्शन फ़िल्म थुध्रा के ज़रिए लोगों का दिल जीतने में कितना क़ामयाब हो पाते हैं।
Advertisement
Advertisement