"जय श्रीराम" के बाद "बटेंगे तो कटेंगे" का झारखण्ड विधानसभा चुनाव में जबरदस्त असर
90 के दशक में "जय श्रीराम" ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया। लगातार तीन टर्म सत्ता में रहने के बाद अब भाजपा को "बटेंगे तो कटेंगे" के रूप में नया नारा मिला है जिसे लोगों ने हाथोंहाथ लपक लिया। झारखण्ड और महाराष्ट्र के चुनावों में क्या "बटेंगे तो कटेंगे" भाजपा की नैया पार लगा सकेगा ?