बंगाल के मुसलमान तैयार ? नाजिया ने ममता को किया Expose
भारत को तोड़ने के लिए मुसलमानों को पंपेलट बांटे जा रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि एक नया देश बनाने के लिए आगे बढ़ो। सुनिये ऐसे लोगों को बीजेपी प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने कैसे करारा जवाब दिया है।
अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब बंगाल में कुछ अंजान लोग पंपलेट बांटते हुए पाए गए थे। ये वो लोग थे जो दुकान दुकान जाकर कह रहे थे कि एक नए देश के लिए आगे बढ़ना होगा। इन पंपलेट पर लिखा था गजवातुल हिंद। इसे लेकर देशभर में हल्ला मचा।आख़िर कैसे बंगाल में ये पंपलेट खुलेआम बांटे जा रहे हैं और मुसलमानों को तैयार किया जा रहा है। इसी को लेकर बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता नाजिया इलाही खान ने एक वीडियो बनाकर इन जैसे देश विरोधी विचारधारा वाले लोगों को ऐसा हड़काया।ऐसा हड़काया कि हर कोई देखता रह गया। सुनिये नाजिया ने क्या कहा ?