Kejriwal के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश कर रहे Bhagwant-Sanjay Singh | Anuranjan Jha
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल गए हैं तभी से दिल्ली की जनता दो ख़ेमों में बंटी नज़र आ रही है | एक तरफ वो लोग हैं जो केजरीवाल के जेल जाने पर जश्न मना रहे हैं और दूसरी तरफ़ वो लोग हैं जो इसका आरोप मोदी सरकार पर मढ़ रहे हैं | लेकिन इस बीच फंसी हुई है दिल्ली की वो भोली भाली जनता जो इस पसोपेश में है कि तीन बार एक मुख्यमंत्री को चुना और फिर उनके लिए काम नहीं हो पा रहा है, अब वो करें तो करें क्या?
लेकिन सवाल ये भी उठता है कि क्या वाक़ई केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है? क्या ED झूठ बोल रही है? क्या तमाम गवाह झूठ बोल रहे हैं? अगर सबूत नहीं तो फिर केजरीवाल और उनके मंत्री ख़ुद को Innocent साबित क्यों नहीं कर पा रहे हैं? अब तक बेल क्यों नहीं मिल रही? क्या चुनाव आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट हर किसी पर सवाल खड़े करना और अकेले केजरीवाल की बात मान लेना, कुछ नाइंसाफी नही है?
आप दिल्ली की जनता को भी एक बार को साइड रख दीजिए, आप उन लोगों के बयान सुनिए जो कभी केजरीवाल के साथ रहे हैं | उनके सारे पुराने साथियों ने ना सिर्फ़ उनका साथ छोड़ा बल्कि हैरान कर देने वाले खुलासे किए। ऐसे ही उनके एक साथी रहे फ़ेमस पत्रकार और लेखक अनुरंजन झा ने हाल ही में NMF News से कई मुद्दो पर बात की। लेकिन जब जिक्र केजरीवाल का आया तो चौंकाने वाले खुलासे कर दिए, ऐसे खुलासे जिनके बारे में किसी को नहीं पता |
इसी बीच उन्होंने AAP के भविष्य को लेकर भी साफ़ कह दिया कि भगवंत मान और संजय सिंह अब एक नई पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम असली आम आदमी पार्टी होगा |