Bihar के छोटे गांव से निकलकर Bollywood तक कैसे पहुंचे Panchayat फेम Chandan Roy
‘पंचायत’ वेब सीरीज से नाम कमाने वाले एक्टर चंदन रॉय अब बड़े पर्दे नज़र आने वाले हैं. बहुत जल्द ही ‘तिरिछ’ फ़िल्म में लीड किरदार करते हुए दिखेंगे. चंदन रॉय बिहार के छोटे से गांव से निकलकर बड़े पर्दे तक कैसे पहुंचे, उन्होंने इंडस्ट्री में कैसे नाम बनाया, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कितना संघर्ष किया, इस बारे में उन्होंने NMF न्यूज़ से ख़ास बातचीत की.