मुख्यमंत्री को अपनी अंगुली पर नचाने वाले Actor Rohit Tiwari को कैसे मिला रोल | Mirzapur 3
5 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हुई सीरीज़ मिर्ज़ापुर 3 की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। लोग इसके हर एक किरदार को खूब पसंद कर रहे हैं। इन्हीं किरदारों में एक किरदार आनंद का है जो सीएम के पीएम बने है। इस किरदार को निभाया है रोहित तिवारी है।देखिए मिर्जापुर सीरीज़ के एक्टर रोहित तिवारी का ख़ास इंटरव्यू ।