देश की सबसे बड़ी डॉयवोर्स लॉयर वंदना शाह ने, CJI चंद्रचूड़. शादी, सेलिब्रिटी, तलाक़ की अनसुनी कहानियां बताई, सुनिए पूरा इंटरव्यू
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है, ऐसे में उनको लेकर तमाम बातें हो रही है, इसी कड़ी में वकील वंदना शाह ने सीजेआई को लेकर तमाम खुलासे किए हैं, वंदना शाह एक प्रसिद्ध डायवोर्स लॉयर हैं, जिन्होंने परिवारिक मामलों, विशेष रूप से तलाक, बच्चों के अधिकार और महिला अधिकारों से संबंधित मामलों की लड़ाई कोर्ट में लड़ी, अभी तक कई हज़ारे तलाक़ वंदना शाह करा चुकी है, वो देश की सबसे बड़ी डॉयवोर्स लॉयर हैं, वंदना शाह ने इंटरव्यू में अपने अनुभव, तमाम केस को लेकर बात की, विस्तार से सुनिए पूरा इंटरव्यू।