मधु कोड़ा-गीता कोड़ा के विधानसभा क्षेत्र में 100 से ऊपर माइंस किसने किया बंद ?
चाईबासा का जगन्नाथपुर विधानसभा मधु कोड़ा और उनकी पत्नी गीता कोड़ा के कारण पूरे देश में जाना जाता है,लेकिन इस विधानसभा की कहानी बड़ी दिलचस्प है।मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आमतोर पर मीडिया से बात नहीं करती, पर वो NMF पर कुच बड़े खुलासे कर रही हैं।