कौन हैं ‘पंचायत 3’ के Jagmohan जिसने लूट ली महफिल
पंचायत-3 सीरीज़ अभी हाल ही में OTT प्लेटफ़ॉर्म अमेजन प्राइम रीलीज हुई है. जिसमें बिहार में आरा के रहने वाले विशाल यादव ने जगमोहन का किरदार निभाया है. इस किरदार ने विशाल की क़िस्मत बदल दी है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. विशाल यादव ने NMF न्यूज़ से ख़ास बातचीत की. देखिए पूरा इंटरव्यू