Advertisement

बाइडेन ने यूनुस को हड़काया, ट्रंप आते ही लागाएंगे वाट !

डोनाल्‍ड ट्रंप के अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि भवन में आहट का असर द‍िखने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्‍लादेश को लेकर जो बात कह रहे थे, अब वही भाषा जो बाइडन बोलते नजर आ रहे हैं. वही, जो बाइडन जो बांग्‍लादेश से शेख हसीना के देश छोड़ने पर 4 महीने तक चुप रहे, लेकिन अब बांग्‍लादेशी ह‍िन्‍दुओं के ख‍िलाफ अत्‍याचार पर बांग्‍लादेश की सरकार चला रहे मुहम्‍मद यूनुस को वार्निंग दे रहे हैं..
बाइडेन ने यूनुस को हड़काया, ट्रंप आते ही लागाएंगे वाट !
अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप के नाम से दुनियाभर में हलचल है। कहा ये जा रहा है कि ट्रंप अपने इस कार्यकाल में पिछले कार्यकाल से और ज़्यादा आक्रमक नज़र आएंगे। इस बात का अंदाज़ा तब ही हो गया था जब वो चुनाव से पहले प्रचार कर रहे थे। बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार के साथ साथ पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लेने वाले ट्रंप के बारे में जल्द हमारे चैनल पर आने वाले एक पोडकास्ट में में। जनरल के के सिन्हा ने क्या कुछ कहा था पहले वो सुनिए फिर आपको बताते हैं कि अब बांग्लादेश के हालातों पर आख़िरकार जो बाइडेन ने भी चुप्पी तोड़ी है और जो पीएम मोदी ने बांग्लादेश को लेकर कहा उसी भाषा में कैसे बाइडेन ने बांग्लादेश को समझाया है।



अब बांग्लादेश में जो कुछ चल रहा है कैसे अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ख़ासकर हिन्दुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है। उसपर बाइडेन भी ख़ुद को बोलने से रोकने नहीं पाए। जो बाइडन जो बांग्‍लादेश से शेख हसीना के देश छोड़ने पर 4 महीने तक चुप रहे, लेकिन अब बांग्‍लादेशी ह‍िन्‍दुओं के ख‍िलाफ अत्‍याचार पर बांग्‍लादेश की सरकार चला रहे मुहम्‍मद यूनुस को वार्निंग दे रहे हैं। व्‍हाइट हाउस ने कहा- शेख हसीना के निष्‍कासन के बाद बांग्‍लादेश की हालत खराब होती जा रही है। वहां की अंतर‍िम सरकार को इन चुनौत‍ियों से निपटना ही होगा। जो लोग भी वहां अल्‍पसंख्‍यकों को निशाना बना रहे हैं, उनके ख‍िलाफ कार्रवाई करनी ही होगी। दरअसल, पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय अमेरिकियों ने व्हाइट हाउस के सामने, शिकागो, न्यूयॉर्क और अटलांटा सहित कई शहरों में भारी विरोध प्रदर्शन क‍िया था। इन लोगों का कहना था क‍ि चार महीने बाद व्‍हाइट हाउस बांग्‍लादेश में ह‍िन्‍दू समुदाय के साथ हो रही क्रूरता पर चुप क्‍यों है।

वहीं अब जब व्हाइट हाउस की तरफ़ से बांग्लादेश के मुद्दे पर बोला गया है तो कट्टरपंथियों को ये समझ आना ज़रूरी है लेकिन ये भी सबको पता है कि ये मोहम्मद यूनुस बाइडेन के ही इशारे पर काम करने वाले हैं। इन कट्टरपंथियों का इलाज ट्रंप के आने पर अच्छे से होगा।
Advertisement
Advertisement