Advertisement

PoK में भारतीय सेना की Strike, पाकिस्तान में फैल गया डर !

पाकिस्तान की आर्मी के सपने में भी अब भारतीय सेना ही आती है से साफ़ है…दरअसल, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में भारतीय फ़ौजी दाखिल हुए ये दावा कुछ पाकिस्तानी पत्रकार कर रहे हैं…इस बात को लेकर अब तक ना पाकिस्तानी सरकार ने कुछ कहा ना वहां की आर्मी ने और ना ऐसे किसी ऑपरेशन की जानकारी भारत की सरकार ने दी है…
PoK में भारतीय सेना की Strike, पाकिस्तान में फैल गया डर !
भारतीय सेना ने बहुत बड़ा ऑपरेशन Pok में कर दिया है। जिस बात का अंदाज़ा काफी समय से लगाया जा रहा था। अब वो धीरे धीरे होता नज़र आ रहा है।हमारे गृहमंत्री से लेकर रक्षामंत्री PoK को पाकिस्तान के क़ब्ज़े से जल्द ख़ाली कराने की बात कह चुके हैं। और अब क्या से ऑपरेशन शुरू हो चुका है। ये सवाल है क्योंकि पाकिस्तान से तो यही दावा किया जा रहा है। पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर पर भारतीय सेना बड़ा ऑपरेशन करने वाली इसका डर पाकिस्तानियों को सताने लगा है।


पाकिस्तान की आर्मी के सपने में भी अब भारतीय सेना ही आती है से साफ़ है। दरअसल, पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में भारतीय फ़ौजी दाखिल हुए ये दावा कुछ पाकिस्तानी पत्रकार कर रहे हैं। इस बात को लेकर अब तक ना पाकिस्तानी सरकार ने कुछ कहा ना वहां की आर्मी ने और ना ऐसे किसी ऑपरेशन की जानकारी भारत की सरकार ने दी है। बस इसे लेकर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ी हुई है। एक पाकिस्तानी पत्रकार बशारत राजा ने अपने X पर 14 दिसंबर के दिन एक पोस्ट को लिखा और दावा किया कि भारतीय फ़ौज ने Pok में आकर फ़ायरिंग की।

इस पोस्ट के साथ पत्रकार ने एक वीडियो और एक फ़ोटो भी शेयर की। वीडियो में लोग पाकिस्तान से आज़ादी का नारा लगाता नज़र आ रहे हैं। और सब जानते हैं कि PoK में पाकिस्तान का अवैध क़ब्ज़ा है भारत के हिस्से को वो अपना मानता है। और ये भी साफ़ है कि वहां के लोग पाकिस्तान का क़ब्ज़ा हटाना चाहते हैं। वो पाकिस्तानियों के ख़िलाफ़ हैं। इस वीडियो के साथ पत्रकार ने एक तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में दिख रहे बोर्ड पर तीन लोकेशन दिख रही है। पहली अब्बासपुर, दूसरी कोटली, तीसरी तत्तापानी। ये सभी इलाक़े PoK में ही है यानी ये साफ़ है कि ये तस्वीर Pok की है। लेकिन इस वीडियो और तस्वीर के साथ जो दावा किया गया है उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तान हमेशा ही भारत के ख़िलाफ़ कोई ना कोई प्रोपेगेंडा चलाता रहता है। भारतीय सेना ने भी अबतक किसी भी घटना का ज़िक्र नहीं किया है। लेकिन ख़ुद पाकिस्तानी मान रहे है।वैसे भी पाकिस्तान के मन में तो ये डर हमेशा से ही रहता है। कि भारत अपने Pok के लिए कुछ भी करेगा। तभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ अब UN के मंच पर भी जाकर इसी का रोना रोते हैं। अब ये डर नहीं तो और क्या है।


Advertisement
Advertisement