Advertisement

हिन्दू मंदिर पर हमले से ट्रंप अबतक चुप क्यों, संतों ने ग़ज़ब हड़काया !

अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और उस पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए। ये घटना चिनो हिल्स इलाके में हुई। इसकी जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं
हिन्दू मंदिर पर हमले से ट्रंप अबतक चुप क्यों, संतों ने ग़ज़ब हड़काया !
पूरी दुनिया में दबदबा ज़माने वाले ट्रंप अपने ही देश में किए गए कारनामों को रोक नहीं पा रहे।अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अपनी बात कही थी। तब लग रहा था कि ट्रंप दुनिया में चल हर मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। लेकिन अब जो अमेरिका में हुआ उसे देखने के बाद ट्रंप की इन बातों से भरोसा उठ रहा है। दुनिया को आंख दिखाने वाले ट्रंप के देश में ही सनातनियों को निशाना बनाया जा रहा है और वो चुप हैं।हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है। हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है। और इस बार भी अब ऐेसे ही मंदिरों पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए और तोड़फोड़ की गई। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर पर हमला कर उस पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए चिनो हिल्स इलाके में हुई इस घटना की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं बवाल मच गया।मंदिर बनवाने वाली संस्था BAPS अमेरिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना की जानकारी शेयर की। सोशल मीडिया पोस्ट में BAPS पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, "एक और मंदिर का अपवित्रीकरण, बार चिनो हिल्स, कैलिफोर्निया में हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जाने देंगे।हमारी साझा मानवता और आस्था यह तय करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे"

हिन्दू मंदिर पर हुए हमले से सनातनियों का ग़ुस्सा फूट रहा है। साधु संतों ने सनातन को निशान बनानें वालों को चेतावनी देते हुए बता कि अगर सनातन पर हमला करोगे को विनाश निश्चित है।

यहीं नहीं विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है वो जल्द से जल्द जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।अब अमेरिका में मंदिर पर हुए हमले की ये पहले घटना तो नहीं है लेकिन ट्रंप के आने से इसके रुकनी की उम्मीद थी।


अमेरिका में सनातन के दुश्मनों का अंत कब ? 

5 जनवरी 2024 को हेवर्ड कैलिफ़ोर्निया के शेरावाली मंदिर को निशाना बनाया गया। 11 जनवरी 2024 को कैलिफ़ोर्निया के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हमला किया गया । 17 सितंबर 2024 को न्यूयॉर्क के मेलविल में श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया गया। 25 सितंबर 2024 को कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामंटो में स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया ।

इन लगातार होते हमलों से अमेरिका में सनातन से ख़ौफ़ खाने वालों का पता चलता है लेकिन सवाल ये है कि। ट्रंप बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को हो रही परेशान पर तो बोल सकते हैं लेकिन अपने ही देश में दुनिया में शांति और प्रेम का संदेश देने वाले सनातन पर हमले के लिए मुंह सिल कर बैठे हैं।
Advertisement
Advertisement